Breaking News

नीवा होके चल वे रब नीविया नु मिलदा


नीवा होके चल वे रब
नीविया नु मिलदा
नीवी करो तुसी गल वे
रब नीविया नु मिलदा

नीवा होया भगत सुदामा
टूटी जूती ते फाट्या पजामा
श्याम ने ला लिया गल वे
रब नीविया नु मिलदा
नीवा………..

नीवी मीरा भजे गोपाला
राणा ने भेज्या जहर प्याला
बन गया विष अमृत वे
रब नीविया नु मिलदा
नीवा………..

पैसे दा अभिमान ना करिये
हर वेले रब कोलो डरिये
तहियो मिलदा फल वे
रब नीविया नु मिलदा
नीवा………..

निन्दा चुगली कदे ना करिये
हांजी हांजी सबनु करिये
येहो ता गल मुश्किल वे
रब नीविया नु मिलदा
नीवा…………


पूछते हो कैसे पूछते हो कैसे,
चले आएँगे मुरारी कौनसी सुनाए धुन,
लगे उन्हे प्यारी बोल राधे, बोल राधे,
चले आएँगे मुरारी बोल राधे
बोल राधे, बोल राधे चले आएँगे मुरारी,
बोल राधे पूछते हो कैसे
चले आएँगे मुरारी कौनसी सुनाए धुन
लगे उन्हे प्यारी

बोल राधे, बोल राधे चले आएँगे मुरारी
बोल राधे कण कण में बसे गोपाला
वृंदावन का नंदलाला
राधा के प्रेम में, बाँधा है
इस जग का पालनहारा
पावन प्रेम के धागे
पावन प्रेम के धागे
बोल राधे, बोल राधे चले आएँगे मुरारि,
बोल राधे बोल राधे, बोल राधे,
चले आएँगे मुरारी बोल राधे….

यशोदा माँ के घर में,
है श्याम सुंदर का बसेरा
यशोदा मैया के आँगन में
खेले कृष्ण कन्हैयाँ,
यशोदा माँ के घर में
है श्याम सुंदर का बसेरा
बरसाने की गलियों में,
राधा के प्रेम का डेरा,
लगन प्रीत की है लगी,
कान्हा जो प्रेम में भागे,
बोल राधे, बोल राधे,
चले आएँगे मुरारी बोल राधे

Check Also

bhandara

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना चाहिए

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना या नहीं? धार्मिक स्थलों पर आयोजित भंडारे ने निर्धनों को सहारा देते हैं, लेकिन सक्षम व्यक्ति के लिए सेवा या....