Breaking News

निकुंज में विराजे


निकुंज में विराजे, घनश्याम राधे राधे ll
हो श्याम राधे राधे, घनश्याम राधे राधे l
निकुंज में विराजे, घनश्याम राधे राधे ll

सिर मोर, मुकुट अधिराजे l
हो क़र कमलों में, कंगणा मनी है l
कानो में, कुण्डलिया सोहे l
हो दो नैनन में, कज़रा बसत है l
श्याम राधे राधे, घनश्याम राधे राधे ll*
निकुंज में विराजे,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

मुरली वाले की, महफ़िल सजी है l
हो बँसी वाले की महफ़िल सजी है l
हो कमली वाले की, महफ़िल सजी है l
निकुंज में विराजे,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

उनकी रहमत का, झूमर सजा है l
हमको महसूस, ये हो रहा है l
हो तेरी महफ़िल में, करुणा भरी है l
निकुंज में विराजे,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

मेरी झोली, भी सरकार भर दो ll

हो आपने सब की, झोली भरी है ll
निकुंज में विराजे,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
राधे राधे,,, श्याम मिलादे,,, llll

Check Also

bhandara

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना चाहिए

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना या नहीं? धार्मिक स्थलों पर आयोजित भंडारे ने निर्धनों को सहारा देते हैं, लेकिन सक्षम व्यक्ति के लिए सेवा या....