Breaking News

निन्दियाँ ना आए नैनों के द्वारे


छुप गई चंदनियाँ खो गए तारे,
निन्दियाँ ना आए नैनों के द्वारे,
बंसी बजा के किशन कन्हैया मुझको सुला रे
छुप गई चंदनियाँ खो गए तारे,
निन्दियाँ ना आए नैनों के द्वारे…..

लोरी गाकर मैया यशोदा तुझको रोज सुलाती है,
तेरी निंदिया की ख़ातिर तो परियां उतर कर आती,
कोई नहीं है कृष्णा हमारे निंदिया ना आए नैनों के द्वारे,
छुप गई चंदनियाँ खो गए तारे,
निन्दियाँ ना आए नैनों के द्वारे……

चंदा मामा दूध कटोरी तेरे लिए भर लाते हैं,
गोद में लेकर तुझे कन्हैया तारों में ले जाते हैं,
बैठी भरोसे मैं हूँ तुम्हारे निन्दियाँ ना आए नैनों के द्वारे,
बंसी बजा के किशन कन्हैया मुझको सुला दे,
छुप गई चंदनियाँ खो गए तारे,
निन्दियाँ ना आए नैनों के द्वारे…..

इधर मैं जागूँ उधर तू सोए कैसी रीत तुम्हारी है,
मुझे बता दे श्याम सलौने कैसी प्रीत तुम्हारी है,
बैठी भरोसे मैं हूँ तुम्हारे निंदिया ना आए नैनों के द्वारे,
छुप गई चंदनियाँ खो गए तारे निन्दियाँ ना आए,
छुप गई चंदनियाँ खो गए तारे,
निन्दियाँ ना आए नैनों के द्वारे…..

छुप गई चंदनियाँ खो गए तारे,
निन्दियाँ ना आए नैनों के द्वारे,
छुप गई चंदनियाँ खो गए तारे,
निन्दियाँ ना आए नैनों के द्वारे,
बंसी बजा के किशन कन्हैया मुझको सुला दे,
छुप गई चंदनियाँ खो गए तारे,
निन्दियाँ ना आए नैनों के द्वारे…….

Check Also

bhandara

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना चाहिए

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना या नहीं? धार्मिक स्थलों पर आयोजित भंडारे ने निर्धनों को सहारा देते हैं, लेकिन सक्षम व्यक्ति के लिए सेवा या....