Breaking News

बचपन के संस्कार ने दिलाया नोबेल

बचपन से पचपन का समय बड़ा ही रोमांचक होता है। लेकिन एक छोटी सी बालिका गौंझा जिसे बचपन में कोई नहीं जानता था, पचपन वर्ष तक आते-आते वह दुनिया के लिए एक मिशाल बन गई।

बालिका गौंझा बहुत ही चंचल थी। वह अक्सर लोगों की नकल उतारकर अपनी दोस्तों के मायूस चेहरे पर खुशी की फुहार बिखेर देती थी। एक दिन गौंझा अपने भाई-बहनों के साथ बैठी थी।

सभी आपस में बातचीत कर रहे थे। गौंझा अपनी एक अध्यापिका की नकल उतार कर सभी को हंसा रही थी। यह अध्यापिका उसे अक्सर बात-बात डांटती थी।

हंसी की फुलझड़ियां चल रही थीं। अचानक बच्चों के कमरे की लाइट चली गई। बच्चों ने देखा कि बाहर रोशनी थी, लेकिन उनके घर पर नहीं। वे वहां से भागकर अपनी मां के कमरे में गए तो देखा कि वहां पर भी लाइट जल रही थी।

बच्चों ने पूछा, ‘मां, हमारे कमरे की लाइट क्यों नहीं है? यह सुनकर मां बोली, ‘तुम्हारे कमरे की लाइट मैंने बंद की है।’ क्योंकि तुम ‘दूसरों की आलोचना और नकल उतारने के लिए बिजली खर्च कर रहे थे। मुझे लगता है कि ऐसी बेकार की बातों के लिए बिजली जलाना ठीक नहीं है।’ यह सुनकर बच्चों ने अपना मुंह नीचे झुका लिया।

बच्चों को अपनी गलती का अहसास होते देख मां उनसे बोली, ‘किसी के व्यक्तिगत जीवन के बारे मे बातें करना और आलोचना करना सभ्य लोगों का काम नहीं है।’

बालिका गौंझा अपनी मां की बातों को गौर से सुन रही थी, उस पर इन बातों का इतना प्रभाव पड़ा कि उसने अपना संपूर्ण जीवन ही मानव सेवा के नाम कर दिया। यह बालिका गौंझा को आज पूरा संसार ‘मदर टेरेसा’ के नाम से जानता है।

In English

The time of fifty-five times from childhood is exciting. But a little girl Gaonza, who no one knew in her childhood, came to fifty years of age, she became a mishnal for the world.

The girl’s gongja was very playful. He often used to mimic the people and scattering the happiness of his friends on the sad face of his friends. One day Ganesha was sitting with her siblings.

All were interacting with each other. Gaonza was lauding everyone by taking a copy of her teacher. This teacher often used to scold him.

There were laughter sparks Suddenly the children’s room light went away. The children saw that the light was outside, but not at home. They ran away from their mother’s room and saw that light was still burning there.

The children asked, ‘Mother, why is not our room light? Hearing this, the mother said, ‘I have stopped the lights of your room.’ Because you were spending power to criticize and mimic others. I think it is not right to burn electricity for such unnecessary things. ” The children bowed their heads down after hearing this.

Seeing the children feeling their mistake, the mother said to them, “Talking about someone’s personal life and criticizing is not the work of civilized people.”

Girl Gaonja was listening to her mother’s thoughts, she was so impressed by these things that she made her entire life the name of human service. This girl knows Ganjja today as the whole world, Mother Teresa.

Check Also

pati-patni

सहानुभूति और समर्पण

यह कहानी एक साधारण बुखार के दौरान पत्नी के प्यार और सहारे की गहराई को दिखाती है। एक अद्भुत बंधन जो बीमारी के समय में भी अदभुत उत्साह और....