Breaking News

ओ कान्हा ओ कान्हा ना मुझको इतना सता


ओ कान्हा ओ कान्हा ना मुझको इतना सता
ओ राधे ओ राधे थोडा सा माखन चखा,

मटकी तू काहे फोड़े है बहियाँ मरोड़े है ओ कान्हा
काहे तू मोहे सताता है मोहे रुलाता है ओ कान्हा
छोड़ेगे ना तुझको राधे पेहले माखन चखा
ओ कान्हा ओ कान्हा ना मुझको इतना सता……

दहिया को बेचने जब रस्ते पे आऊ,
रस्ते पे ग्वालो संग तोहे बैठा पाऊ,
जाने दूंगा तुझको टैक्स पेहले मेरा चूका
ओ कान्हा ओ कान्हा ना मुझको इतना सता…….

बेदर्दी सखियों के चीर को चुराए,
चोरी से चुपके से माखन तू खाए
देदे राधे देदे राधे मटकी मोह से न छुपा
ओ कान्हा ओ कान्हा ना मुझको इतना सता……

मैया से बाबा से शिकयात मैं लगाऊ
यशोमत मैया से तोहे मैं पित्वाऊ
चन्दन देदे नोत्न फिर पीछे तू पिटवा,
ओ कान्हा ओ कान्हा ना मुझको इतना सता………………..

Check Also

bhandara

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना चाहिए

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना या नहीं? धार्मिक स्थलों पर आयोजित भंडारे ने निर्धनों को सहारा देते हैं, लेकिन सक्षम व्यक्ति के लिए सेवा या....