Breaking News

ओ मोहन प्यारे बन गए नैना ये सावन


ओ मोहन प्यारे बन गए नैना ये सावन के अब तो आ जाओ मोहन
हर पल तुझे पुकारे मन

तेरी ही याद में बचपन बीता तेरे ही सपने सजाये,
आंधी एसी फिर चली भटकू मैं फिर गली गली कब दोगे मुझे दर्शन ,
ओ मोहन प्यारे बन गए नैना ये सावन के अब तो आ जाओ मोहन

मैं सुहागन तेरी मोहन तुझको पति मैंने माना
नही आई है बारात मेरे हुए न पीले हाथ
फिर भी मीरा है तेरी दुल्हन
ओ मोहन प्यारे बन गए नैना ये सावन के अब तो आ जाओ मोहन

पी गई मैं तो जेहर का प्याला तेरे लई मेरे मोहन
देती दुनिया है ताने तू न दर्द मेरा जाने बिन बदरा के बरसे नैन
ओ मोहन प्यारे बन गए नैना ये सावन के अब तो आ जाओ मोहन……

Check Also

bhandara

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना चाहिए

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना या नहीं? धार्मिक स्थलों पर आयोजित भंडारे ने निर्धनों को सहारा देते हैं, लेकिन सक्षम व्यक्ति के लिए सेवा या....