Breaking News

ओ मुरली वाले आजा तेरी याद सताए

धुन- चला भी आ आजा रसिया
छुपा कहाँ,,, ओ आजा छलिया,
ओ मुरली वाले आजा, तेरी याद सताए,
मेरा ये भरोसा, कहीं टूट ना जाए

मन ये पुकारे, आ दिल के सहारे ,
नैना हमारे तेरा, रास्ता निहारे रे,
हरपाल बेचारे,,,,
छुपा कहाँ,,, ओ…………

दिल की ये धड़कन, गीत तेरे गाए,
रोती हैं अख्खियाँ, नीर बहाए रे,
कैसे समझाए,,,,
छुपा कहाँ,,, ओ……………

नेह भी लगाया, प्रीती लगाई ,
प्यारे कन्हैया मेरे, किशन कन्हाई रे,
दूँ मैं दुहाई,,,,
छुपा कहाँ,,, ओ…………..

राधा बुलाए तुझे गोपियाँ बुलाए ,
आओ कन्हैया हम, रास रचाए रे,
अनु हर्षाए,,,
छुपा कहाँ,,, ओ…………..

दिल की ये धड़कन, गीत तेरे गाए,
रोती हैं अख्खियाँ, नीर बहाए रे,
कैसे समझाए,,,,
छुपा कहाँ,,, ओ……………

धा बुलाए तुझे गोपियाँ बुलाए ,
आओ कन्हैया हम, रास रचाए रे,
अनु हर्षाए,,,
छुपा कहाँ,,, ओ…………..

Check Also

bhandara

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना चाहिए

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना या नहीं? धार्मिक स्थलों पर आयोजित भंडारे ने निर्धनों को सहारा देते हैं, लेकिन सक्षम व्यक्ति के लिए सेवा या....