Breaking News

पर्दा मुख से हटा बंसी वाले


पर्दा मुख से हटा बंसी वाले तेरी महफ़िल में आए दीवाने,

तेरी मुरली ने बहुत सताया सारे भक्तों को घर से बुलाया
बंसी फिर से बजा मुरली वाले तेरी महफ़िल में आए दीवाने,

मैंने लोक लाज सब छोड़ी तुझसे जोड़ी जगत से तोड़ी  
मुझे अपना बना मुरली वाले तेरी महफ़िल में आए दीवाने,

तूने वृंदावन रास रचाया राधा रानी पर प्यार लुटाया
प्यार हम पर लुटा मुरली वाले तेरी महफ़िल में आए दीवाने,

अभी आए अभी चल दिए हो मेरा दिल तो भरा भी नहीं है
पास बैठो तो दो बात कर लूं जो बताने के काबिल नहीं है,

चोट खाई है जो दिल में हमने वह दिखाने के काबिल नहीं है…………

  • Videos
  • Playlists
  • 358 more
  • 18 more
    • Check Also

      कैलाश पर्वत

      कैलाश पर्वत के रहस्य

      कैलाश पर्वत के रहस्यों ने वैज्ञानिकों को भी चकित कर दिया है। नासा और रूसी वैज्ञानिकों के अनुसार, कैलाश पर्वत विशेष शक्तियों का केंद्र है।...