Breaking News

पसंदीदा फिल्मों में भी कितनी छोटी-छोटी बेवकूफियां की गई हैं [filmy hai]

Pasndeda Filmo Main Bhi Kitani Choti Choti Bevkufia Ki Gayi Hai Story

कभी सोचा है आपने कि आपकी पसंदीदा फिल्मों में भी कितनी छोटी-छोटी बेवकूफियां की गई हैं। पढ़िए कुछ सुपरहिट फिल्मों की सिली गलतियां।

रा-वन –
फिल्म में शाहरुख दक्षिण भारतीय बने हैं, लेकिन जब उनकी मौत होती है तो उन्हें क्रिश्चियन परंपरा के अनुसार दफनाया जाता है, लेकिन बाद में हम देखते हैं कि उनकी अस्थियां पानी में बहाई जा रही हैं। हां भई सभी को खुश रखना पड़ता है न!

अमर अकबर एंथोनी –
तीन लोग एक साथ एक ही महिला के लिए रक्तदान कर रहे हैं। अरे भई साइंस इमोशन से बढ़कर थोड़े ही है!

लगान –
यह फिल्म 18वीं सदी की कहानी है और उस वक्त एक ओवर में 8 बॉल हुआ करती थीं। लेकिन फिल्म में एक ओवर में 6 गेंदें दिखाई गई हैं। शायद 8 गेंद में फिल्म और भी लंबी हो जाती। है न!

बागबान –
अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी होली के तुरंत बाद 6 महीनों के लिए अलग हो जाते हैं यानी मार्च से लेकर सितंबर तक के लिए। लेकिन इन्हीं 6 महीनों में वे वेलेंटाइन-डे मना लेते हैं, जो कि फरवरी में आता है और करवाचौथ मनाते हैं, जो अक्सर अक्टूबर में पड़ती है। क्या करें टाइम कम था इमोशन ज्यादा!

क्रिश –
फिल्म में ऋतिक दो साल के लिए विदेश जाते हैं, लेकिन इसी दौरान प्रीति प्रेग्नेंट हो जाती हैं। इस पर भईया नो कमेंट!

प्यार तो होना ही था –
काजोल पब्लिक टॉयलेट यूज करने के लिए ट्रेन से एक स्टेशन पर उतरती हैं और उनकी ट्रेन छूट जाती है। बेचारी को शायद पता नहीं होगा कि ट्रेन के हर कंपार्टमेंट में चार टॉयलेट होते हैं!

शोले –
जया बच्चन पूरी फिल्म में लालटेनें जलाती रहती हैं, क्योंकि गांव में बिजली नहीं है। तो भई ये बताओ कि वीरू जिस टंकी पर चढ़कर सुसाइड कर रहा था,
उसमें बिना बिजली के पानी ठाकुर चढ़ाता था?

  • Videos
  • Playlists
  • 359 more
  • 18 more
    • Check Also

      kaamdev-mantra

      कामदेव

      दूसरे दिन ब्राह्म-मुहूर्त्त में निद्रा त्याग कर मुनि विश्वामित्र तृण शैयाओं पर विश्राम करते हुये …