Breaking News

पिला दे साँवरिया

पिला दे साँवरिया, अपने नाम की मस्ती -2
तेरे हवाले करदी मैंने -2,
अपनी जीवन हस्ती,,,
पिला दे,,, जय हो lll साँवरिया, अपने नाम की मस्ती ll

मैं तेरे चरणों में आया, “मन में लेकर आशा” l
जी भर मुझको पिला दे बाबा, “न जाऊँ मैं प्यासा” ll
दाम की मुझको, फ़िक्र नहीं है ll,,
मँहगी हो या सस्ती,,,
पिला दे,,, जय हो lll साँवरिया, अपने नाम की मस्ती ll

हम ने सुन रखे हैं, “महखाने के ढंग निराले” l
श्याम बहादुर आलू सिंह, “पीकर हो गए मतवाले” ll
पिला मुझे भी तूँ मय ऐसी ll,,
पार लगेगी कश्ती,,,
पिला दे,,, जय हो lll साँवरिया, अपने नाम की मस्ती ll

यही है अरदास दास की, “तीन बाण के धारी” l
ऐसी मुझे पिला न उतरे, “पूरी उम्र ख़ुमारी” ll
बिना पिए न जाए बावरा ll,,
मिट जाए चाहे हस्ती,,,
पिला दे,,, जय हो lll साँवरिया, अपने नाम की मस्ती ll

Check Also

bhandara

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना चाहिए

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना या नहीं? धार्मिक स्थलों पर आयोजित भंडारे ने निर्धनों को सहारा देते हैं, लेकिन सक्षम व्यक्ति के लिए सेवा या....