Breaking News

अभिमान से नहीं उदारता से करो दान

राजा जानुश्रुति अपने समय के महान दानी थे। एक शाम वह महल की छत पर विश्राम कर रहे थे, तभी सफेद हंसों का जोड़ा आपस में बात करता आकाश-मार्ग से गुजरा।

हंस अपनी पत्नी से कह रहा था। क्या तुझे राजा जानुश्रुति के शरीर से निकल रहा यश प्रकाश नहीं दिखाई देता। बचकर चल, नहीं तो इसमें झुलस जाएगी।

हंसिनी मुस्कराई, प्रिय मुझे आतंकित क्यों करते हो? क्या राजा के समस्त दानों में यश निहित नहीं है, इस लिए मैं ठीक हूं। जबकि संत रैक्व एकांत साधना लीन हैं? उनका तेज देखते ही बनता है। व हीं सच्चे अर्थों में दानी हैं।

जानुश्रुति के ह्दय में हंसो की बातचीत कांटों की तरह चुभी। उन्होंने सैनिकों को संत रैक्व का पता लगाने का आदेश दिया। बहुत खोजने पर किसी एकांत स्थान में वह संत अपनी गाड़ी के नीचे बैठे मिले।

जानुश्रुति राजसी वैभव से अनेक रथ, घोड़े, गौ और सोने की मुद्राएं लेकर रैक्व के पास पहुंचे। रैक्व ने बहुमूल्य भेटों को अस्वीकार करते हुए कहा कि मित्र यह सब कुछ ज्ञान से तुच्छ है। ज्ञान का व्यापार नहीं होता।

राजा शर्मिंदा होकर लौट गए कुछ दिन बाद वह खाली हाथ, जिज्ञासु की तरह रैक्व के पास पहुंचे। रैक्व ने राजा की जिज्ञासा देखकर उपदेश दिया कि दान करो, किंतु अभिमान से नहीं उदारता की, अहं से नहीं, उन्मुक्त भाव से दान करो। राजा रैक्व की बात सुनकर प्रभावित हुए और लौट गए।

In English

King Janushurni was a great benefactor of his time. One evening he was resting on the roof of the palace, only then the pair of white swans went through the skyline talking.

Hans was telling his wife. Do not you see the light of emancipation emerging from the body of King Jashushurni. Run away, otherwise it will get scorched in

Smile smile, dear why do you panic? Does not all the king’s successes have any success, so I am fine. While Saint Rakha is united with meditation? They are noticed by their intensity. Only in true sense are the deities.

In the heart of the janushruti, the talk of the laugh is like the thorns. He ordered the soldiers to find Saint Rakva. On finding a lot, that Saint can sit under his car in a secluded place.

Janushurni came to Ravik with many chariots of horses, horses, cow and gold from the majestic splendor. Rejecting the precious gifts, Rakava said that friend is despicable from all this knowledge. Knowledge is not business.

After the king returned after being embarrassed, he reached empty-handed, like a curious person, near Ravak. Rakava saw the King’s curiosity and preached that donate, but not with pride, generously donate it, not by ego, by unselfish bargaining. The King was impressed with hearing Rakab and returned.

Check Also

babu-kunwar-singh

बाबू वीर कुंवर सिंह

यदि हमें पिछले 200-250 वर्षों में हुए विश्व के 10 सर्वश्रेष्ठ योद्धाओं की सूची बनाने को कहा जाए तो हम अपनी सूची में पहला नाम बाबू वीर कुंवर..