Breaking News

Purano ke Anusaar ye 7 kaam kar dete h umar ko kam ,dekhiye aap to nahi kar rhe ………

पुराणो के अनुसार यह 7 काम कर देते हैं उम्र कम, देख‌िए आप तो नहीं कर रहे…….

according to puran this habbit short your life

पुराणों में मुनष्य की भलाई के ल‌िए कई संदेश द‌िए गए हैं। इनमें मनुष्य के धर्म और धन से लेकर आयु के बारे में भी जानकारी दी गई है। इनमें बताया गया है क‌ि आप धनवान पर‌िवार में जन्म लेते हैं तब भी अपनी कुछ गलत‌ियों से गरीब हो सकते हैं और लंबी उम्र लेकर आए हैं तो अपनी कुछ गल‌त‌ियों से उम्र को कम कर सकते हैं। यहां हम ऐसी ही गल‌त‌ियों के बारे में बात कर रहे हैं ज‌िनसे उम्र कम हो जाती है।

पुराणों में मांस का सेवन वर्ज‌ित बताया गया है। बावजूद इसके आप मांस खाते हैं तो इस बात का जरुर ध्यान रखें क‌ि शुष्क मांस यानी रात को पका मांस सुबह में और सुबह का बना रात में खाने से बचें।
गरुड़ पुराण के अनुसार दही सात्व‌िक भोजन होते हुए भी रात के समय खाना नुकसानदेय है। द‌िन के समय आप भले ही खूब दही खाएं लेक‌िन रात में इससे बचें। क्योंक‌ि रात में इसके सेवन से आपका स्वास्‍थ्य प्रभाव‌ित होता है और उम्र घटती है।
सूर्योदय के बाद भी सोते रहना। आयुर्वेद के अनुसार मनुष्य को सूर्योदय से पूर्व ब‌िछावन छोड़ देना चाह‌िए और उगते सूर्य के दर्शन करना चाह‌िए। इससे शक्त‌ि और उर्जा का संचार होता है। जबक‌ि सूर्योदय के समय सोते रहने से शरीर रोग का घर बना जाता है और उम्र घटती है।
पुराणों में बताया गया है क‌ि वीर्य की रक्षा करनी चाह‌िए। वीर्य पुरुष की शक्त‌ि है। अत्यध‌िक मैथुन से वीर्य का नाश होता है और शक्त‌ि घटती है ज‌िससे शरीर में रोगों से लड़ने की क्षमता कम हो जाती है। इसल‌िए कहा गया है क‌ि अत्यध‌िक मैथुन और ब्रह्मवेला में मैथुन से बचना चाह‌िए। यह दोनों ही उम्र को कम करने के कारक हैं।
शाम के समय जब सूर्यास्त हो रहा है तब नहीं सोना चाह‌िए। शास्‍त्रों में बताया गया है क‌ि शाम के समय सोने से स्वस्‍थ्य आदमी भी बीमार हो जाता है। आदमी बीमार हो तब भी कोश‌िश यह करे क‌ि ब‌िस्तर पर लेटा न रहे इससे जल्दी स्वास्‍थ्य लाभ म‌िलता है।
च‌िंता को च‌िता के समान कहा गया है। समस्याएं सभी के साथ रहती हैं लेक‌िन उसका हाल न‌िकालने की कोश‌िश करनी चाह‌िए न क‌ि उसके बारे सोच-सोच कर च‌िंत‌ित और परेशान रहना चाह‌िए। च‌िंता करने से शरीर अंदर ही अंदर खोखला होने लगता है।
आपकी उम्र को कम करता है श्मशान का धुआं यानी श्मशान के आस-पास घर नहीं होना चाह‌िए। अगर आप धूम्रपान करते हैं तो यह भी श्मशान के धुएं की तरह की घातक है। इनसे बचना चाह‌िए।
English translation Wish4Me

In mythology, for the good of the many messages are Munshy. These range from human religion and wealth is information about age. They have been told that you are born into wealthy families are poor who had some mistakes and some mistakes have brought longevity can reduce age. Here we are talking about the same mistakes that age decreases.

Prohibited the consumption of meat is mentioned in the Puranas. Despite the fact that you must eat meat to note that dry meat or sausage in the morning and at night, avoid eating at night made morning.

Notwithstanding the Garuda Purana yogurt ontological food is injurious to eat at night. Regardless of the time of day you eat a lot of yogurt, but avoid it at night. At night because it is affecting your health and age consumption is dwindling.

To sleep after sunrise. According to Ayurveda, a person must leave the bed before sunrise and you should see the rising sun. It is the communication of power and energy. While staying asleep at sunrise becomes the home of the body’s disease and age decreases.

Puranas state that should protect semen. Semen of male power. The semen would destroy excessive sex and power decreases the body’s ability to fight diseases decreases. So that should avoid excessive sex and sex in Brhmvela. This is both to reduce the age factor.

In the evening when the sun is covered. As described in the scriptures that evening bedtime healthy person gets sick. Sick man lying on the bed, not even to try to get it early recovery.

Certified as stated concern. There are problems with all but rather should try to figure out his thinking-thinking about him should be worried and upset. Anxiety seems to be hollow inside the body.

Cremation crematorium smoke reduces your age around the house should not be. If you smoke, it is also deadly, like the smoke of the crematorium. Should be avoided.

Check Also

khilji

भ्रष्ट्राचारियों के साथ कैसा बर्ताव होना चाहिए?

भ्रष्ट्राचारियों के साथ कैसा बर्ताव होना चाहिए, उसका उदाहरण हमारे इतिहास में घटी एक घटना से मिलता है। यह सजा भी किसी राजा या सरकार द्वारा नही बल्कि उसके परिजन द्वारा ही दी गई।