Breaking News

राधे का चितचोर कन्हियाँ

मोर मुकट मोतियाँ की माला ऐसा प्यारा रूप निराला
कारी कारी अँखियाँ कारी होठो की लाली मत्वाली
पीड बसन्ती पिताम्भर धारी,
भा गया हमे भा गया

किस प्रेमी ने इसे सजाया केसर चन्दन इतर लगाया
बांकी बांकी चितवन प्यारी
कर में मुरली जादू गारी
कनुडा गोवेर्धन धारी
भा गया हमे भा गया

नैनो से बाते ये करता कभी मचल ता कभी मटक ता
जब देखू हस्ता ही जाए प्रीत के तीर चलता जाए मेरा जी ललचाता जाए
भा गया हमे भा गया

माखन मिश्री बेगा लाओ
कनुडा का जी ललचाऊ
सारा चट मत ना कर जाना नंदू कुछ हम को दे जाना
तेरा मेरा प्यार पुराना
भा गया हमे भा गया…………..

Check Also

vatt-tree

वट वृक्ष की धार्मिक विशेषताएं

हिंदू धर्म में वट वृक्ष को एक पवित्र और पूजनीय पेड़ माना जाता है, जिसे शक्ति, दीर्घायु, और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है। इस पेड़ में....