Breaking News

राधा नाम की मिशरी श्याम श्याम को भाती है

राधा नाम की मिशरी श्याम श्याम को भाती है
श्याम से रटने से भी राधा आती है
उसके जीवन में न बाधा आती है को इनका सुमिरन करे
राधे राधे राधे श्याम मिला दे,,,,,,,

दो नाम है दो रूप लेकिन दोनों अधूरे इक दुसरे बिन
कोई भी रूप तुम ना जानो लेकिन अकेला इनको न माने
ये इक ही रूप है नाम है राधे
राधे राधे राधे श्याम मिला दे,,,,,,,

अद्भुत है दोनों की शक्ति कोई रटो तुम मिलती है मुकती
पर तब मिटेगी मन की ये उल्जन पेहले जरा मन को तुम कर लो पावन
आँखों से परदे हटा कर जरा
राधे राधे राधे श्याम मिला दे,,,,,

आते है दोनों सुन कर के वाणी मन से पुकारे जो कोई पुरानी,
देरी जरा भी करते नही है कौन सा दुःख जो हरते नही है
शर्मा के सिर पे सदा हाथ है
राधे राधे राधे श्याम मिला दे,,,,,,,,,,,,,

  • Videos
  • Playlists
  • 359 more
  • 18 more
    • Check Also

      कैलाश पर्वत

      कैलाश पर्वत के रहस्य

      कैलाश पर्वत के रहस्यों ने वैज्ञानिकों को भी चकित कर दिया है। नासा और रूसी वैज्ञानिकों के अनुसार, कैलाश पर्वत विशेष शक्तियों का केंद्र है।...