Breaking News

रे बन जा दीवाना तू श्याम की धुन में


रे बन जा दीवाना तू श्याम की धुन में हो जा मस्ताना
बन जा दीवाना
मस्त मगन हो गाता या तू श्याम तराना
बन जा दीवाना

श्याम शरण में आते ही तू हर गम भूल जाएगा
खुशियों का गुलशन मेहकेगा तो हर सुख पायेगा
बन जा दीवाना

श्याम चरण में सारी दुनिया धन दोलत यश पाए रही
सब को मिलता भर भर झोली है लुटता खजाना बन जा दीवाना

श्याम जगत अलबेली दुनिया श्याम नाम की छमा जला
लगन लगा ले भाव जगा ले बन जा परमाना
बन जा दीवाना

कहे रवि कलयुग में बहिया एक ठिकाना हम सब का
झूम झूम कर नाच नाच कर श्याम को रीजाना
बन जा दीवाना……………….

Check Also

bhandara

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना चाहिए

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना या नहीं? धार्मिक स्थलों पर आयोजित भंडारे ने निर्धनों को सहारा देते हैं, लेकिन सक्षम व्यक्ति के लिए सेवा या....