Breaking News

साँसों की ज़रूरत हो जैसे ज़िन्दगी के लिए


साँसों की ज़रूरत हो जैसे ज़िन्दगी के लिए,
हर सांस हो आपकी बंदगी के लिए,

दर पे जाकर ही दुःख भूल जाता हूँ,
पड़ती ज़रूरत जो इनको बुलाता हूँ,
चला आता हूँ तेरे द्वार पर ,
देने शुक्राना , दोनों हाथ जोड़ कर,
जब जब पुकारा है तुमको आये मेरे लिए,
हर सांस हो आपकी बंदगी के लिए,
जय श्री श्याम…………..

हर ग्यारस खाटू जाना मेरा हो,
ऐसा सौभाग्य बाबा मेरा हो,
दर्शन करूँ बड़े चाव से,
धोक लगाऊं बाबा मैं बड़े भाव से,
रींगस से खाटू मैं आऊं निशान तेरा लिए,
हर सांस हो आपकी बंदगी के लिए,
जय श्री श्याम…………..

अब तो मेरे दिल की एक ही तमन्ना है,
जन्मो जन्म तेरा प्रेमी बनना है,
मेरी ज़िन्दगी तेरे नाम है,
आशु कहता मैं तेरा तू  मेरा श्याम है,
महिमा को तेरी ही गाये आशु जब तक जिए,
हर सांस हो आपकी बंदगी के लिए,
जय श्री श्याम…………..

  • Videos
  • Playlists
  • 359 more
  • 18 more
    • Check Also

      कैलाश पर्वत

      कैलाश पर्वत के रहस्य

      कैलाश पर्वत के रहस्यों ने वैज्ञानिकों को भी चकित कर दिया है। नासा और रूसी वैज्ञानिकों के अनुसार, कैलाश पर्वत विशेष शक्तियों का केंद्र है।...