Breaking News

सारे जग में धूम मची है केवल इक ही नाम की


सारे जग में धूम मची है केवल इक ही नाम की,
खाटू के श्याम की खाटू के श्याम की,
यु ही नहीं दीवानी दुनिया उस जादुई धाम की,
खाटू के श्याम की खाटू के श्याम की,

सारे जग में ना देखा कही दरबार ऐसा,
जमीन से अस्मा तक नहीं दातार ऐसा,
बिना ही मनाएगे भर्ती यहाँ भगतो की झोली,
याहा लाखो की इस ने बंद तकदीर खोली,
भाग्ये समय भी करे पालना इस के हर प्रमाण की,
खाटू के श्याम की खाटू के श्याम की,

जग से उमीदे छोड़ो श्याम का द्वार देखो ,
कर के विश्वाश आओ फिर चमत्कार देखो,
होगा सच्चा समपर्ण तो सब कुछ बार देगा,
करेगा फ़िक्र तुम्हारी पिता सा प्यार देगा,
जैसे पिता करता है चिंता भगतो के आराम की,
खाटू के श्याम की खाटू के श्याम की,

यहाँ फागुन में देखो लगे है अद्भुत मेला,
यहाँ तक नजर ये जाए दिखे भगतो का रेला,
श्याम से जय कारो से गूंजता अम्बर सारा,
नजर में जो बस जाए हर तरफ वही नजारा,
दूर दूर तक लगी कटारे केसरियां निशान की,
खाटू के श्याम की खाटू के श्याम की,

तुम्हारे नाम से ही दुनिया आबाद मेरी,
तुम्हरी श्री चरणों में यही फर्याद मेरी,
कही भी रहु प्रभु मैं कही पर भी मैं जाऊ,
रहु किस हाल पे पर तुम्हरा नाम गाऊ,
जमन जमन सोनू रजनी को सेवा मिले गुणगान की,
खाटू के श्याम की खाटू के श्याम की……………

Translate in English


There is only one name in the whole world,
Khatu’s Shyam’s Khatu’s Shyam’s,
Not only you, the world is crazy about that magical place,
Khatu’s Shyam’s Khatu Ke Shyam Ki,

I have not seen such a court in the whole world,
Not even from the ground to the asma,
Without celebrating the recruitment of devotees here,
Yaha opened the fate of millions,
Luck should follow every proof of this,
Khatu’s Shyam’s Khatu’s Shyam’s,

Leave hope from the world, look at Shyam’s door,
Take faith and see the miracles,
If true dedication will give everything at times,
Worry about your father’s love,
like Father cares about the comfort of the devotees,
Shyaam of Khatu, Shyam of Khatu,

Here’s a wonderful fair in Phagun,
Even as far as it can be seen, the train of devotees can be seen,
Amber Sara reverberating from the jai cars,
The same sight everywhere in the sight,
The skewers from far and wide,
Khatu’s Shyam’s Khatu’s Shyam’s,

The world is populated by your name,
This is my request at your feet,
Wherever I may be, wherever I may go,
Where shall I be when I sing your name,
Jaman Jaman Sonu Rajni gets service of praise,
Khatu ke Shyam ki Khatu ke Shyam ki ……………

Check Also

bhandara

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना चाहिए

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना या नहीं? धार्मिक स्थलों पर आयोजित भंडारे ने निर्धनों को सहारा देते हैं, लेकिन सक्षम व्यक्ति के लिए सेवा या....