Breaking News

सखी री मैं हु प्रेम दीवानी

सखी री मैं हु प्रेम दीवानी
कोई समजे न कोई जाने न,
तू भी रही अनजानी
सखी री मैं हु प्रेम दीवानी….

सुरत उसकी इतनी मोहनी
रंगत श्याम सलोनी
बिन देखे अखियाँ ना मानी मंद मंद मुस्कानी
सखी री मैं हु प्रेम दीवानी……

ऐसा कर दिया मुझ पे जादू,
हो गई मैं मस्तानी
प्रेम रंग में लता रंग गई सुध बुध भी न जानी
सखी री मैं हु प्रेम दीवानी……………

की मुझसे प्रीत कान्हा खोटी
कऊएं को खिलाई माखन रोटी -2
तेरी दीवानी जो ना होती
सारी उम्र वृह में ना रोती…….. -2

उद्धार मौर का कर दिया
सिर मौर मुकट धर लिया -2
की मुझसे प्रेम लीला झूठी।
कऊएं को खिलाई माखन रोटी……

जैसे बंसी अधर लगाती तू
ऐसी मुझसे प्रीत निभाती तू -2
तर जाती चरण जो लगाई होती।
कऊएं को खिलाई माखन रोटी……

राधा रानी को दुलराया
तूने मुझे  कन्हईया ठुकराया -2
मुझे समझ के दास छोटी।  
कऊएं को खिलाई माखन रोटी……

की मुझसे प्रीत कान्हा खोटी
कऊएं को खिलाई माखन रोटी -2
तेरी दीवानी जो ना होती
सारी उम्र वृह में ना रोती…….

  • Videos
  • Playlists
  • 358 more
  • 18 more
    • Check Also

      radha-rukmani

      राधा और रुक्मिणी

      इस कथा में सूरदास के स्वप्न का वर्णन है, जहां रुक्मिणी और राधिका के बीच कृष्ण के प्रेम का उल्लेख है। इसके साथ ही, इसमें प्रेम और त्याग के....