Breaking News

साँवरिया मन भाय गयो री


साँवरिया, मन भाय गयो री, xll -ll
साँवरिया, मेरो साँवरिया, xll
साँवरिया, मन भाय……..

मुख से बोले, मीठी बानी ll
मधुर बोल, सुनाए गयो री,
साँवरिया, मन भाय गयो री ll
साँवरिया, मन भाय……..

यमुना तट पे, रास रचावे ll
प्यारी मुरली, सुनाए गयो री,
साँवरिया, मन भाय गयो री ll
साँवरिया, मन भाय……..

जब से देखी मैंने, साँवरी सूरत ll
दिल में मेरे, समाए गयो री,
साँवरिया, मन भाय गयो री ll
साँवरिया, मन भाय………

चरण पकड़वा ते, किरपा मांगी ll
अपनों प्यार, लुटाए गयो री,
साँवरिया, मन भाय गयो री ll
साँवरिया, मन भाय,,,,,,,,,,,
मेरो साँवरिया……………


तेरे रंग में रंगा हर ज़माना मिले,
तेरे रंग में रंगा हर ज़माना मिले,
हाय तेरे रंग में रंगा ज़माना मिले,
तेरे रंग में रंगा ज़माना मिले,
मैं जहाँ भी, मैं जहाँ भी
मैं जहाँ भी रहूँ बरसाना मिले
मैं जहाँ भी रहूँ बरसाना मिले
हाँ मैं जहाँ भी रहू बरसाना मिले
मैं जहाँ भी रहू बरसाना मिले….

सारे जग में तेरा ही तो एक नूर है
सारे जग में तेरा ही तो एक नूर है
हाँ मेरा कान्हा भी तुझसे ही मशहूर है
मेरा कान्हा भी तुझसे ही मशहूर है
बदकिस्मत है वो जो तुझसे दूर है
बदकिस्मत है वो जो तुझसे दूर है
हाँ तुझसे दूर है, तुझसे दूर है
जो तुझसे दूर है, तुझसे दूर है

बदकिस्मत है वो जो तुझसे दूर है
बदकिस्मत है वो जो तुझसे दूर है
तेरे नाम का हर मस्ताना मिले
तेरे नाम का हर मस्ताना मिले

मैं जहाँ भी, मैं जहाँ भी
मैं जहाँ भी रहूँ बरसाना मिले
मैं जहाँ भी रहू बरसाना मिले
हाँ मैं जहाँ भी रहू बरसाना मिले
मैं जहाँ भी रहू बरसाना मिले….

Check Also

bhandara

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना चाहिए

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना या नहीं? धार्मिक स्थलों पर आयोजित भंडारे ने निर्धनों को सहारा देते हैं, लेकिन सक्षम व्यक्ति के लिए सेवा या....