बॉस ने पूछा-” तुम्हारी पगार में क्या सब ठीक से हो जाता है? दो बच्चों को पढ़ाना, खिलाना- पिलाना वगैरह?”
रामशरण ने कहा- सर!” अच्छी तरह तो नहीं होता लेकिन ऊपर वाले की यही मर्जी समझ चला लेता हूं।”
रामशरण के जाने के बाद वह सोचने लगे की इतनी कम पगार में यह खुश रहता है। मेरे पास आज सब कुछ है लेकिन मैं हमेशा चिंतित रहता हूं। आखिर इसकी तरह खुश क्यों नहीं रहता?
बॉस घर आ गए। रात भर यही सोचते रहे। सोचते सोचते अचानक उन्हें जवाब मिल गया।
सुबह उठे। चाय नाश्ता कर कार्यालय पहुंच गए।
कार्यालय पहुंचते ही रामशरण चाय की ट्रे लिए उनकी केबिन में आया।
बॉस ने कहा-” रामशरण कल तुमसे हुए छोटे से वार्तालाप से मुझे बहुत बड़ा ज्ञान मिला है। तुमसे मुझे कल जीवन का मूल मंत्र मिला है और वह है “संतोष”। जो तुम में है, मुझ में नहीं। मेरे अंदर के लोभ ने मेरी प्रसन्न्ता छीन ली है। संतोष धन ही सबसे बड़ा धन है।
Check Also
राजकुमारी कार्विका
राजकुमारी कार्विका सिंधु नदी के उत्तर में कठगणराज्य की राजकुमारी थी । राजकुमारी कार्विका बहुत …