Breaking News

श्याम हम तेरे हो गए है


श्याम हम तेरे हो गए है,
तेरे हो गए तेरे हो गए
तुझमे खो गए है श्याम हम तेरे हो गए है…..

तुझसे प्रीत लगा बैठे है तेरी गली में आ बैठे है,
जो होगा देखा जाएगा
मेरे रूखे हो गए है  श्याम हम तेरे हो गए है….

रंग लगाया तूने ऐसा ओ मन मोहन तेरे जैसा,
और नही कोई इस दुनिया में तेरे रंग में रंग गए है
श्याम हम तेरे हो गए है……

देख तुझे मधहोश हुए है
श्याम जी हम मधहोश  हुए है
चरण कमल पे हु बलिहारी
श्याम हम तेरे हो गए है………

  • Videos
  • Playlists
  • 359 more
  • 18 more
    • Check Also

      कैलाश पर्वत

      कैलाश पर्वत के रहस्य

      कैलाश पर्वत के रहस्यों ने वैज्ञानिकों को भी चकित कर दिया है। नासा और रूसी वैज्ञानिकों के अनुसार, कैलाश पर्वत विशेष शक्तियों का केंद्र है।...