Breaking News

श्याम मेरा आएगा


मेरे गम को आ मिटाए गा श्याम मेरा आएगा,

देखेगा जहां सारा सवरे गा जन्म सारा
जिन्दगी में ना रहे गी थोड़ी भी कमी
सारी कमियों को वो भर जाएगा
श्याम मेरा आएगा,

श्याम पे भरोसा है इस ने पाला पोसा है
सांसे भी मेरी ये कर्ज दार श्याम की
आया था वो फिर से आएगा
श्याम मेरा आएगा,

श्याम का दिया तन है श्याम ही वसा मन है
श्याम की ही आस में जीता हु हर घडी,
गोलू तकदीर वो बनाएगा
श्याम मेरा आएगा…….

Check Also

bhandara

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना चाहिए

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना या नहीं? धार्मिक स्थलों पर आयोजित भंडारे ने निर्धनों को सहारा देते हैं, लेकिन सक्षम व्यक्ति के लिए सेवा या....