Breaking News

श्याम तुम हो ना


छोड़ दूँ ना चिंता मेरे श्याम तुम हो ना,
करता भरोसा हर बार तुम हो ना,
जितनी भी चिंता हो सब मैं बोल दूँ,
मन में छिपा हो हर दुःख मैं खोल दूँ।
हर दुःख हारोगे दातार तुम हो ना।
छोड़ दी है चिंता मेरे श्याम तुम हो ना,
करता भरोसा हर बार तुम हो ना

मैं जब तुझे देखूँ यही मैं सोचूँ,
हारा हुआ हूँ बाबा क्या कहूं,
तू मिलकर सुन ले मेरे दुःख हर ले,
हर बात कही ना जाए क्या कहूं,
आंसूं ही कहेंगे,
जो भी मैं ना कह सकूँ,
तुझ बिन बाबा,
मैं कभी ना रह सकूँ,
तुम बिन चले ना,
मेरी नाँव सुन लो ना,
करता भरोसा,
हर बार तुम हो ना,
छोड़ दी है चिंता,
मेरे श्याम तुम हो ना।

ना डर लगता है,
ना मन भरता है,
जब से थामा बाबा,
तेरा हाथ,
मैं खुश रहता हूँ,
मैं यह कहता हूँ,
खाटू मैं बनती है सारी बात,
तुम ना सुनोगे,
और किसको मैं कहूं,
तुम जैसे रखो बाबा,
वैसे मैं रहूँ,
तुम बिन सुने ना कोई,
कोई और तुम हो ना,
करता भरोसा,
हर बार तुम हो ना,
छोड़ दी है चिंता,
मेरे श्याम तुम हो ना………..

Translate in English


Don’t worry my shyam you are not,
I believe every time you are there,
whatever worry I am,
I open every sorrow hidden in my mind I will.

When I see you, this is what I think,
I am lost, what should I say Baba,
Listen together and take away my sorrows,
What should I say,
Tears will say ,
Whatever I can’t say,
Baba without you,
I can never live without you,
Don’t you go without,
Listen to my boat,
does trust,
Every time you are right,
I have given up worry,
my shyam you are right

I am not afraid,
Neither fills my mind,
Since I hold your hand,
I am happy,
I say this,
Khatu I become the whole thing,
You will not listen,
And to whom should I tell,
Keep Baba like you,
I am the way I live,
You will not listen to anyone,
anyone else You are not,
does trust,
every time you are not,
I have given up worry,
my shyam you are not……….

Check Also

bhandara

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना चाहिए

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना या नहीं? धार्मिक स्थलों पर आयोजित भंडारे ने निर्धनों को सहारा देते हैं, लेकिन सक्षम व्यक्ति के लिए सेवा या....