Breaking News

श्याम तुम कब आओगे


हमे भी न पाओगे तुम नही आओगे,
बोलो न श्याम मेरे बोलो न श्याम मेरे,तुम कब आओगे,
हमे भी न पाओगे तुम नही आओगे…..

जाने से पेहले करलो आने का वादा
जा कर बदल मत देना अपना इरादा,
आने का वाधा कर के बुल तू न जाए,
तुम कब आओगे बोलो न श्याम मेरे,

हम को भी साथ लेले ओ जाने वाले
सब कुछ किया है हमने तेरे हवाले,
हम भी चलेगे साथ याहा याहा जाओगे
तुम कब आओगे,

सुना सुना ब्रिज लागे गोकुला का गाव रे
गोकुल का यमुना का तट सुना कदम की छाव रे
वृंदावन में आके कब बांसुरी बजाओ गे,
तुम कब आओगे……

बोलो न श्याम मेरे बोलो न श्याम मेरे,तुम कब आओगे,
हमे भी न पाओगे तुम नही आओगे……..

Check Also

vatt-tree

वट वृक्ष की धार्मिक विशेषताएं

हिंदू धर्म में वट वृक्ष को एक पवित्र और पूजनीय पेड़ माना जाता है, जिसे शक्ति, दीर्घायु, और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है। इस पेड़ में....