Breaking News

सजा दो तुम अयोध्या को

सजा दो तुम अयोध्या को,
मेरे श्री राम आए हैं ,
मेरे श्री राम आए हैं,
लगे अयोध्या गुलशन सी,
मेरे श्री राम आए हैं,
सजा दो तुम अयोध्या को,
मेरे श्री राम आए हैं ,

शीश नवाओ इनके चरणों में,
खोलकर हृदय के द्वार,
खोलकर हृदय के द्वार,
बिठाओ इनको सिंहासन पर,
मेरे श्री राम आए हैं,

भर आई मेरी आंखें,
देख कर अपने श्री राम को,
देखकर अपने श्री राम को,
हुई रोशन मेरी अयोध्या,
मेरे श्री राम आए हैं,

तुम आकर फिर नहीं जाना,
मेरी इस सुनी अयोध्या से,
मेरी इस सुनी अयोध्या से,
कहूं हर दम यही सबसे,
मेरे श्री राम आए हैं………….

  • Videos
  • Playlists
  • 359 more
  • 18 more
    • Check Also

      कैलाश पर्वत

      कैलाश पर्वत के रहस्य

      कैलाश पर्वत के रहस्यों ने वैज्ञानिकों को भी चकित कर दिया है। नासा और रूसी वैज्ञानिकों के अनुसार, कैलाश पर्वत विशेष शक्तियों का केंद्र है।...