Breaking News

बॉलीवुड की कुछ बेहद दिलचस्प कहानियाँ

जब धर्मेंद्र को फिल्म से रिजेक्ट कर दिया गया

फिल्म की कहानी से लेकर इसके गाने आज भी दर्शकों के बीच काफी फेमस हैं. वहीं फिल्म रिलीज हुई थी तो थियेटर में बॉलीवुड की एक फ्रेश जोड़ी को देखने के लिए काफी भीड़ हो गई थी. 60 के दशक में इस फ्रेश जोड़ी को लोगों ने खूब प्यार दिया. हालांकि आपको जानकर हैरानी होगी कि जिस देव कुमार मेहरा को रोल निभाकर जॉय मुखर्जी रातों रात स्टार बन गए थे. उस रोल को पहले बॉलीवुड के ही-मैन यानी धर्मेंद्र निभाने वाले थे. फैंस को जानकर थोड़ा बुरा लगेगा कि इस फिल्म से धर्मेंद्र को स्क्रीनटेस्ट देने के बाद भी फिल्म से बाहर कर दिया था. उन्हें बॉलीवुड के न्यू कमर एक्टर ने बेहद आसानी से रिप्लेस कर अपनी जगह बनाई थी.
धर्मेंद्र ने भी 1960 में एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था. उनकी पहली फिल्म ‘दिल भी तेरा हम भी तेरे से’ थी. इस फिल्म को अर्जुन हिंगोरानी ने निर्देशित किया था. कहा जाता है कि इस फिल्म के बाद धर्मेंद्र आरके नय्यर की अगली फिल्म ‘लव इन शिमला’ में एक्ट्रेस साधना संग रोमांस करने वाले थे. हालांकि बात बनते-बनते रह गई.
फिल्म से धर्मेंद्र हुए रिजेक्
Imdb की रिपोर्ट की मानें तो आरके नय्यर की ‘लव इन शिमला’ के लिए धर्मेंद्र उनकी पहली पसंद में एक थे. इस फिल्म के लिए धर्मेंद्र ने स्क्रीनटेस्ट भी दिया था. लेकिन वो रिजेक्ट हो गए थे. रिपोर्ट की मानें तो वह फिल्म के लुक में फिट नहीं बैठ रहे. फिल्म में उनकी कद काठी एक हॉकी प्लेयर की तरह लग रही थी इसलिए फिल्म में उनकी जोड़ी साधना संग नहीं बन पाई और वह आसानी से रिजेक्ट हो गए. हालांकि 10 साल बाद साल 1970 में फिल्म ‘इश्क पर ज़ोर नहीं’ में धर्मेंद्र और साधना को एक साथ देखा गया था.

Check Also

संभालती रिश्तों की कश्ती

कहानी संगीता के चारों ओर घूमती है, जो अपने काम से थकी हुई घर लौटती है और फिर अपनी बेटी सुमन की फोन आने पर उससे तत्काल खाना बनाने की बात....