Breaking News

ऐसे लोग होते हैं ईश्वर

एक दिन कन्फ्यूशियस के पास सम्राट ने आकर कहा, ‘राज्य में बेईमानी बढ़ती जा रही है, जहां देखो वहां छल-कपट और धोखेबाजी के दर्शन किए जा सकते हैं। क्या राज्य में ऐसा कोई आदमी होगा, जो सदाचारी और गुणों के देवता की कृपा रखता हो।’

कन्फ्यूशियस ने जबाव दिया, ‘ऐसा व्यक्ति है। एक तो स्वयं आप क्योंकि सत्य को जानने की जिज्ञासा रखने वाले व्यक्ति को में महान मानता हूं। लेकिन कन्फ्यूशियस की बातों में न आते हुए सम्राट ने कहा कि मैं महान हो सकता हूं। लेकिन मैं एक अन्य व्यक्ति को देखना चाहूंगा।’

कन्फ्यूशियस बोले, ‘तब तो वह व्यक्ति मैं हूं।’ सम्राट ने कहा, ‘मैं आपसे भी महान आदमी को देखना चाहता हूं। कृप्या मुझे उसके पास ले चलिए।’ कन्फ्यूशियस ने एक क्षण के लिए सम्राट की ओर देखकर कहा, ‘सम्राट हमें उठकर कहीं जाने की जरूरत नहीं। हमें अपने आसपास कई ऐसे व्यक्ति देखने को मिलेंगे। हमें केवल उनकी ओर उस दृष्टि से देखना होगा।’

कन्फ्यूशियस ने सामने की इशारा करते हुए कहा, ‘देखिए सम्राट उस सौ साल की महिला को जो कुदाल से कुंआ खोद रही है।’ सम्राट ने कहा, ‘लेकिन उसे कुंआ खोदने की क्या जरूरत।’ कन्फ्यूशियस बोले, आपने ठीक कहा मगर जरूरत ही सब कुछ नहीं हुआ करती। जो दूसरों के लिए इस तरह निर्लिप्त होकर अपना जीवन बलिदान करते हैं, वही वास्तव में महान हैं। वह इस धरती पर ईश्वर हैं।

Hindi to English

One day the emperor came to Confucius and said, “False is increasing in the state, where they can be seen to be deceptive and deceitful. Will there be such a man in the state, who is kind to the God of virtuous and virtues. ‘

Confucius responded, “Such a person is such a person. One himself, because you believe in the person who is interested in knowing the truth, I am great in the world. But not coming to Confucius, the emperor said that I can be great. But I would like to see another person. ‘

Confucius said, ‘Then I am that person.’ The emperor said, ‘I want to see a great man from you too. Please take me to her. ‘ Confucius looked at the emperor for a moment and said, ‘The emperor does not need to get up and go somewhere. We will see many such people around us. We only have to look at them towards that point. ‘

Confucius pointed at the front and said, “Look, the emperor is digging that hundred year old lady with a spade.” The emperor said, ‘But what is the need to dig it well?’ Confucius said, you said right, but everything is not needed at all. Those who sacrifice their lives in this way for nothing, are really great. He is God on this earth.

Check Also

हनुमान जी की पूजा का विग्रह अनुसार फल

भगवान हनुमान के विभिन्न स्वरूपों और उनकी पूजा के महत्व के बारे में जानकारी प्राप्त करें। इन स्वरूपों की पूजा से भक्तों को अलग-अलग शक्तियों...