Breaking News

सूना दे जरा मुरली मुरली वाले


सूना दे जरा मुरली मुरली वाले
बजा दे मुरली मुरली वाले
सूना दे जरा मुरली मुरली वाले

खेले है फूल चम्पा झुही चमेली
कलियों को चूमे तितली मुरली वाले
सूना दे जरा मुरली मुरली वाले

भागो में कूके कोयल डाली डाली
मटका के कमर पतली मुरली वाले
सूना दे जरा मुरली मुरली वाले

पवन चले पुरवा ठंडी ठंडी
है रैना उजली उजली मुरली वाले
सूना दे जरा मुरली मुरली वाले

केहता है बात साँची राज अनाडी,
फिजा है बदली बदली मुरली वाले
सूना दे जरा मुरली मुरली वाले………….,


जय हो जय हो तेरी माँ यशोदा के लाल,
लेके अवतार आना गज़ब हो गया,
त्रेता युग में थे तुम आये द्वापर में भी,
तेरा कलयुग में आना गज़ब हो गया,
जय हो जय हो तेरी माँ यशोदा के लाल

जब लगे पाप धरती में बढ़ने कभी,
आके दुष्टो को तुम ने संगरा कभी,
राम बन कर मारे रावण को कभी,
प्राण कंस के हरना गज़ब हो गया,
जय हो जय हो तेरी माँ यशोदा के लाल

जब लगे तुम सखाओ के संग खेलने,
आ गए देव सारे ये पल देखने,
गेंद जा कर गिरी कलियाँ देह में,
नाग नाच के आना गज़ब हो गया,
जय हो जय हो तेरी माँ यशोदा के लाल

आज तेरा मनाये हम जन्मो दिवस,
सबकी आँखों में तुम ही वसे हो प्रभु,
आके दीदार देदो घडी के लिए,
तेरा पल भर को आना गज़ब हो गया,
जय हो जय हो तेरी माँ यशोदा के लाल…………….

Check Also

bhandara

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना चाहिए

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना या नहीं? धार्मिक स्थलों पर आयोजित भंडारे ने निर्धनों को सहारा देते हैं, लेकिन सक्षम व्यक्ति के लिए सेवा या....