सुना के अपनी मुरलियां काहा गये कान्हा
जरा सी तान सुना के कहा गए कान्हा,
सुना के अपनी मुरलियां काहा गये कान्हा
हमे कहा था के जाओगे लौट आओ गे,
दिलो में आस जगा के कहा गए कान्हा,
जरा सी तान सुना के कहा गए कान्हा,
सुना के अपनी मुरलियां काहा गये कान्हा
वही कदम है यमुना का वही पानी है,
दिलो में प्रीत जगा के कहा गए कान्हा,
जरा सी तान सुना के कहा गए कान्हा,
सुना के अपनी मुरलियां काहा गये कान्हा
तुम्हारी याद में जीते है और न मरते है ,
हमारा चैन चुरा के कहा गए कान्हा,
जरा सी तान सुना के कहा गए कान्हा,
सुना के अपनी मुरलियां काहा गये कान्हा
तुम्हारे बाद न खेला रंग होली में
तुमें ऐसा रंग चडा के कहा गए कान्हा,
जरा सी तान सुना के कहा गए कान्हा,
सुना के अपनी मुरलियां काहा गये कान्हा………..
Translate into English
Heard my own murlis, Kanha
Heard a little bit of melody, Kanha said,
Heard my own murlis where Kanha
We were told that you will come back,
Kanha said with hope in the heart,
heard a little ton and said Kanha,
heard his own murlies where Kanha
The same step is the same water of Yamuna,
Kanha said after waking up love in the heart,
Kanha said after hearing a little ton,
heard his own murlis as Kanha
Live in your remembrance and do not die,
Kanha was said to steal our peace,
Kanha said after hearing a little ton,
heard his own murlis as Kanha
Don’t play colors after you in Holi
You were told to play such a color, Kanha,
Heard a little tone, Kanha said,
Heard your own murlis as Kanha…… …..