Breaking News

तेरा मोरपंख लहराए बाँसुरिया तान सुनाये

तेरा मोरपंख लहराए बाँसुरिया तान सुनाये
तेरी आँखों का कजरा मेरे मोहन दिल घायल कर जाए
आये हाय आये हाय…..

पीला पीताम्बर तेरा लगता सुहाना है
प्यारी मुस्कान पे ज़माना दीवाना है
चितचोर तू दिल को चुराए तेरे बिन ना कुछ भी भाये
तेरी आँखों का कजरा मेरे मोहन दिल घायल कर जाए
आये हाय आये हाय…..

यमुना किनारे गोपी बाँट निहारती
सांवरे कन्हैया तुझको हर दम पुकारती
तोहे नेक तरस ना आये चुप कुंजन में छुप जाए
तेरी आँखों का कजरा मेरे मोहन दिल घायल कर जाए
आये हाय आये हाय…..

जन्म जन्म से प्यारे तू है मेरा सांवरा
तिरछी ये नज़रें तेरी कर गयी हैं बावरा
तेरा रूप सलोना भाये मेरा दिल घायल कर जाए
तेरी आँखों का कजरा मेरे मोहन दिल घायल कर जाए
आये हाय आये हाय
तेरा मोरपंख लहराए…………..

Check Also

bhandara

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना चाहिए

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना या नहीं? धार्मिक स्थलों पर आयोजित भंडारे ने निर्धनों को सहारा देते हैं, लेकिन सक्षम व्यक्ति के लिए सेवा या....