तेरे संग नाचे गे गाये गे हो मेरे कृष्ण कन्हिया रे
सारी दुनिया को साथ नचायेगे हो मेरे कृष्ण कन्हिया रे……
तिर्शी नजरियाँ मुकट सुहाना तोरा कन्हिया जग है दीवाना
मस्ती में मस्त बनायेगे हो मेरे कृष्ण कन्हिया रे…..
धरती गगन और नाचे गे सितारे रंग बरसाएगे भगत प्यारे
ढोल मंजीरे बजायेगे हो मेरे कृष्ण कन्हिया रे…..
मदन मोहन कोई कृष्णा बुलाये रघु नाथ पूनम नोतुरा गाये
सरजीवन से महिमा लिखायेगे
हो मेरे कृष्ण कन्हिया रे…..
मेरा सांवरा सलोना दिलदार आ गया
अब की फागण में मेरा सरकार आ गया-2
लेके खुशियों का वो त्यौहार आ गया-2
अब की फागण में मेरा सरकार आ गया
मेरा सांवरा सलोना दिलदार आ गया….
लेके रंगों का वो बहार आ गया-2
अब की फागण में मेरा सरकार आ गया
मेरा सांवरा सलोना दिलदार आ गया…
सुनके भक्तों की वो पुकार आ गया-2
अब की फागण में मेरा सरकार आ गया
मेरा सांवरा सलोना दिलदार आ गया………..