Breaking News

तेरी ऐसी दया मनमोहन हो


तेरी ऐसी दया मनमोहन हो जहाँ देखू वही वृदावन हो,
तेरी प्यारी छवि मेरे नैनन हो जहाँ देखू वहीं वृदावन हो,,,,,,

नैनन एक हो छवि तुम्हारी दूजे नैनन राधे प्यारी,
बाँकी ये है झाँकी निराली जो देखे जावे बलहारी,
रूप दोनों का, रुप दोनों का अति मनभावन हो,
जहाँ देखू वहीं वृदावन हो,,,,,,

सुंदर सा यमुना का तट हो बंसी अधर और राधे बगल हो,
राधे किरपा हुई जो तुम्हारी सुध बुध भूले हम तो सारी,
जो देखू नज़ारा बड़ा पावन हो,
जहाँ देखू वहीं वृदावन हो,,,,,,,

वृन्दावन है धाम निराला जहाँ बिराजे बांसुरी वाला,
राधे कृष्ण किरपा जो बरसे तर जाये जो इस सुखतर से,
दया इनकी से, दया इनकी से हुआ मन पावन हो,
जहाँ देखू वहीं वृदावन हो,,,,,,,

Check Also

bhandara

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना चाहिए

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना या नहीं? धार्मिक स्थलों पर आयोजित भंडारे ने निर्धनों को सहारा देते हैं, लेकिन सक्षम व्यक्ति के लिए सेवा या....