Breaking News

तेरी इन मतवारी आंखों में डरे काजल के डोरे

तेरी इन मतवारी आँखों मे डले काज़ल के डोरे ,
अरे घनश्याम
मुखड़े पे चंदन की शोभा मन को भा गई मोरे,
अरे घनश्याम

मोर मुकुट सर में साजे, गाल में तिल प्यारा लागे,
आँख में काजल होंठ में लाली भाग मुरलिया के जागे,
कानों में कुंडल की शोभा तन मन को झकझोरे,
अरे घनश्याम

कण्ठ में बैजंती माला कांधे पीताम्बर डाले,
चक्र सुदर्शन हाथ मुरलिया पायल है घुंघरू वाला,
श्रृंगार तेरा प्यारा लागे अरे ओ ब्रज के छोरे,
सुनो घनश्याम

साथ मे राधा रानी है जिसका न  कोई सानी है
श्याम है राधा का दीवाना राधा श्याम दीवानी है,
राधा रानी के चरणों मे खड़े राजेन्द्र कर जोरे,
अरे घनश्याम

  • Videos
  • Playlists
  • 359 more
  • 18 more
    • Check Also

      maut kee shahajaadee

      एक प्रेरणादायक कथा

      एक प्राचीन कहानी जो बताती है कि अकाल मृत्यु से कैसे बचा जा सकता है। एक राजकुमार की विवाह के बाद उसे अकाल मृत्यु के खतरे से कैसे बचाया गया....