Breaking News

तेरी जुदाई ने श्याम


तू तो दया का सागर है महिमा तेरी उजागर है
तूने क्या जादू किया श्याम तेरी जुदाई ने रोना सुबह शाम कर दिया

तेरी जुदाई ने रोना सुबह शाम कर दिया
ग़म ने तुम्हारा मेरे दिल में मुकाम कर दिया
तेरी जुदाई ने…………

तुम तो जानते दर्द मेरा ध्यान धारण हर पल मैं तेरा
तू तो दया का सागर है महिमा तेरी उजागर है
तूने जाने क्या जादू मेरे श्याम कर दिया
तेरी जुदाई ने………….

छोड़ना न कभी साथ मेरा हाथ में रखना हाथ मेरा
ये है मेरी अरदास प्रभु रहना तू मेरे साथ प्रभु
अपने दिल में मैंने तेरा ही मुकाम कर लिया
तेरी जुदाई ने……………

तुम हो भक्तों के हितकारी श्याम मेरे लखदातारी
सबकी लाज बचाई हिअ तू सबका हमराही है
नीरज ने अपना जीवन तेरे नाम कर दिया
तेरी जुदाई ने…………

Check Also

vatt-tree

वट वृक्ष की धार्मिक विशेषताएं

हिंदू धर्म में वट वृक्ष को एक पवित्र और पूजनीय पेड़ माना जाता है, जिसे शक्ति, दीर्घायु, और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है। इस पेड़ में....