Breaking News

तेरी याद में राधा रानी वन वन फिरू


तेरी याद में राधा रानी वन वन फिरू
मन लगता नही तुम बिन मैं क्या करू

लागे यमुना का तट सुना राधा बिना
श्याम अधुरा है राधा तेरे साथ बिना
कैसे भूलू वो बिसरी यादे याद करू
वो तेरी याद में राधा रानी वन वन फिरू

तेरा रसता निहारे अखियाँ सुनी मेरी
आके तृष्णा मिटा दो राधा मन की मेरी
आठो पेहर तुम्हारा श्यामा ध्यान धरु
तेरी याद में राधा रानी वन वन फिरू

दिल में यादो का तेरी सहारा लिए
जीवन अपना गुजारा राधा सपने लिए
नागर बलहारी जाऊ तेरा भजन करू
तेरी याद में राधा रानी वन वन फिरू…………

Check Also

bhandara

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना चाहिए

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना या नहीं? धार्मिक स्थलों पर आयोजित भंडारे ने निर्धनों को सहारा देते हैं, लेकिन सक्षम व्यक्ति के लिए सेवा या....