Breaking News

मौन की महिमा से ऐसे होता है चमत्कार

श्रीलंका की पहाड़ियों पर एक बौद्ध बहुल गांव था। वहां चोरी बहुत होती थीं इसलिए वहां के लोगों का एक दूसरे पर अविश्वास बढ़ता गया। एक दिन की बात है एक किसान की दुधारू गाय चोरी हो गई तो लोगों का आक्रोश फूट पड़ा।

गांव में पंचायत बुलाई गई। चोर खोजने को लेकर विचार विमर्श होने लगा। जल्द ही लोग एक दूसरे पर दोष मढ़ते दिखाई देने लगे। ऐसी परिस्थितियों में गांव के एक धर्मगुरु बोले, ‘एक दूसरे पर आरोप लगाने से कुछ नहीं होगा। इसलिए यहां उपस्थित सभी लोग एक घंटे का मौन व्रत करें और कुछ सोचें।’

मौन रहते हुए एक घंटा पूरा हो चुका था, एक युवक सिर झुकाकर उठा और उसने कहा, ‘मैनें ही गाय चुराई है। और में दंड भुगतने के लिए तैयार हूं। इस तरह वह थोड़ी देर मौन रहते अपने किए गए कर्मों पर गौर करते और उसका प्रायश्चित करते। इस तरह उस गांव से इस तरह की घटनाओं का होना बंद हो गया।’

संक्षेप में

जीवन की विभिन्न समस्याओं में मौन का प्रयोग बहुत कारगर सिद्ध होता है। मौन मन को एकाग्र करता है। इसके प्रयोग से अंतर्मन में स्थित सत्य और विवेक के उन आदर्शों को अपनाने में सहायता मिलती है। जो शब्दों के कोलाहल में अमूमन दब से जाते हैं।

Hindi to English

There was a Buddhist-dominated village on the hills of Sri Lanka. There was a lot of stealing there, so the people there grew unbelief on one another. It is a matter of a day when the cow was stolen from a farmer’s cowardice, the indignation of the people was broken.

Panchayat was convened in the village. There was a discussion about finding a thief and started discussions. Soon people started blurring over each other. In such circumstances, a priest of the village said, “There will be nothing to accuse each other.” So everyone present here should fast for one hour and think of something. ‘

While an hour was silent, a young man bowed his head and said, ‘I have stolen the cow. And I am ready to face penalties. In this way, he will look after his actions and make atonement for him for a while. In this way, such incidents were stopped from that village. ‘

in short

The use of silence is very effective in various problems of life. Silence concentrates on the mind. Its use helps in adopting those ideals of Truth and Vivek, based in Atman. The words that usually go to the hustle and bustle.

Check Also

malik-naukar

जीवन को खुशी से भरने की कहानी

रामशरण ने कहा-" सर! जब मैं गांव से यहां नौकरी करने शहर आया तो पिताजी ने कहा कि बेटा भगवान जिस हाल में रखे उसमें खुश रहना। तुम्हें तुम्हारे कर्म अनुरूप ही मिलता रहेगा। उस पर भरोसा रखना। इसलिए सर जो मिलता है मैं उसी में खुश रहता हूं