Breaking News

विद्वान ने बच्चों को इसलिए दिए थे चार रत्न

विद्वान ने बच्चों को इसलिए दिए थे चार रत्न
                                                             विद्वान ने बच्चों को इसलिए दिए थे चार रत्न

एक विद्वान ने मरते समय अपने बच्चों को बुलाया और कहा- मैं तुम्हें चार-चार रत्न देकर मरना चाहता हूं। मुझे उम्मीद है कि तुम इन्हें संभालकर रखोगे और इन रत्नों से अपना जीवन सुखी बनाओगे।

पहला रत्न मैं क्षमा का देता हूं- तुम्हारे प्रति कोई कुछ भी कहे, तुम उसे भुलाते रहो। कभी उसके प्रतिकार का विचार अपने मन में न लाओ।

प्रतिकार का विचार क्रोध को जन्म देता है। क्रोध मनुष्य को अंधा बना देता है। क्रोध के अधीन होकर वह उचित, अनुचित, सत्य, असत्य, भले-बुरे का अंतर नहीं समझ पाता। क्रोध को त्याग कर अपने-अपने स्वभाव में रहना क्षमा है। क्षमा अपनाओगे तो दुर्घटनाओं से बचे रहोगे।

विद्वान ने दूसरा रत्न निरहंकार(उपकार करके भूल जाना) का देते हुए समझाया कि अपने द्वारा किए गए उपकार को भूल जाना चाहिए। कभी ऐसा मत सोचना कि मैं तो सबका भला करता हूं पर मेरे साथ वो लोग अच्छा करेंगे या नहीं? इस संसार में सभी जीव एक दूसरे पर निर्भर हैं। बिना परस्पर सहयोग के जीवन नहीं चल सकता। इसलिए अगर आज तुमने किसी के लिए कुछ किया है तो यह तय है कि कभी तुम्हें भी उसकी जरूरत हो सकती है।

तीसरा रत्न है विश्वास। यह बात अपने हृदय में अंकित रखना कि ईश्वर पर ही नहीं हर एक को दूसरे पर विश्वास रखना चाहिए। सभी की भावनाओं की कद्र करनी चाहिए। विश्वास की डोर टूटते ही संबंधों में दूरियां पैदा हो जाती हैं।

अंत में वैराग्य रूपी चौथा रत्न देते हुए उन्होंने कहा- यह हमेशा ध्यान में रखना कि एक दिन सबको मरना है। इसलिए जीवन को संपूर्णता से जिओ।

In English

A scholar called his children while he was dead and said – I want to die by giving you four or four gems. I hope that you will keep them in hand and will make your life happier with these gems.

I am the first gesture I apologize for – say anything to you, you keep forgetting him. Never bring the idea of ​​retribution in your mind.

The idea of ​​retribution gives birth to anger. Anger makes man blind. Being subject to anger, he does not understand the difference between right, inappropriate, truthful, untrue, even bad. It is forgiveness to leave anger and stay in our own nature. If you accept forgiveness then you will be saved from accidents.

The scholar, giving the second gemstone of forgiveness (forgiving with forgiveness) explained that the favors performed by you should be forgotten. Do not think that I do good to all but those people will do good to me or not? All the creatures in this world are dependent on one another. Without cooperation can not live the life. So if you have done something for someone today, then it is certain that sometimes you may also need him.

The third gem is the belief Keeping this thing in your heart that not only on God but every one should believe in another. Everyone should respect the feelings Distances are created in relationships only when the door of faith breaks.

In the end, giving the fourth gemstone of the Vairagya, he said, “Always keep in mind that one day all have to die. So live life completely

Check Also

babu-kunwar-singh

बाबू वीर कुंवर सिंह

यदि हमें पिछले 200-250 वर्षों में हुए विश्व के 10 सर्वश्रेष्ठ योद्धाओं की सूची बनाने को कहा जाए तो हम अपनी सूची में पहला नाम बाबू वीर कुंवर..