Breaking News

मेरे कमरे का सन्नाटा

कभी आकर देखो
मेरे कमरे का सन्नाटा
खामोश दरवाजे उदास खिड़कियां
सिमटी, सकुचाती आरजू मेरी
चुप रहने का इशारा करती ये दीवारें
तब तुम समझोगे, मैं तुम बिन कुछ भी नहीं हूं
बहुत रोशनी है कमरे में
फिर भी अंधेरा है, हवा भी आ रही है
फिर भी घूटन है,ये रातें
रात भर जगाती है मुझे
मेरे कर्तव्य, मेरे दायित्व का
लेखा जोखा मांगती है मुझसे
कितने दिन महीने गुज़रे तुम बिन
वो भी मांगती है मुझसे, देखो
डायरी के पन्ने कैसे फरफरा रहे हैं
मानो कुछ कहना चाह रहे हों, पर
इसकी दर्द भरी बातें अब मैं
नहीं सुन सकती,,
अभी मुझे बहुत कुछ करना है,रोकर नहीं
हंसकर करना है, मुझे मेरी मंजिल तक जाना है
शून्य में तुमसे बातें भी करनी है
इसलिए कहती हूं, कभी फुर्सत के पल
निकालकर आ जाओ
और देखो, सुनो, सब का हिसाब कर दो
हो सके तो कुछ पल हमें भी दे देना
और फिर चले जाना, मेरा इंतजार करना।।

  • Videos
  • Playlists
  • 359 more
  • 18 more
    • Check Also

      bharat-bhushan

      भारत भूषण

      सितारा भी कभी इतनी गर्दिश में पड़ गया था कि उन्हें अपना गुजारा चलाने के …