Breaking News

शिक्षक को पता था बच्चा देश भक्त बनेगा

महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले के काटलुक गांव में एक प्राईमरी स्कूल था। कक्षा चल रही थी। अध्यापक ने बच्चों से एक प्रश्न किया यदि तुम्हें रास्ते में एक हीरा मिल जाए तो तुम उसका क्या करोगे?

एक बालक ने कहा, मैं उसे बेच कर धनवान बन जाउंगा। किसी ने कहा कि वह उसे बेच विदेश यात्रा करेगा। लेकिन एक बालक का उत्तर था कि, मैं उस हीरे के मालिक का पता लगा कर लौटा दूंगा। अध्यापक हैरान थे, फिर उन्होंने कहा कि, मानो खूब पता लगाने पर भी उसका मालिक न मिला तो?

बालक बोला, तब मैं हीरे को बेचूंगा और इससे मिले पैसे को देश की सेवा में लगा दूंगा। शिक्षक बालक का उत्तर सुन कर गद्गद् हो गये और बोले, शाबास तुम बड़े होकर सचमुच देशभक्त बनोगे।

शिक्षक का कहा सत्य हुआ और वह बालक बड़ा होकर सचमुच देशभक्त बना,उसका नाम था, गोपाल कृष्ण गोखले।

In English

There was a primary school in Kataluk village in Ratnagiri district of Maharashtra. The classroom was running The teacher asked a question to the children. If you find a diamond on the road then what will you do with it?

One child said, I will become rich by selling it. Someone said that she would travel abroad to sell her. But the answer of one child was that, I will find out the owner of that diamond and return it. The teachers were surprised, then he said that, even if he did not find his master even after discovering him well?

Talk to the child, then I will sell the diamond and will give money to the service of the country. The teacher got angry after listening to the child’s answer and said, ‘You will become truly patriotic by becoming big.’

The teacher said the truth and when he grew up, he really became patriot, his name was Gopal Krishna Gokhale.

Check Also

dayan-dadi

आप भी डायन

ग्यारह बजने को आए ... जाने कब दोपहर का खाना चढाऐगी चूल्हे पर .... और जाने कब खाने को मिलेगा