Breaking News

अमेरिका के पहले राष्ट्रपति से सीखिये ये 5 बातें

these-five-things-to-learn-from-the-first-president-of-america

अब्राहम लिंकन 12 फरवरी, 1809 से 15अप्रैल 1865 अमेरिका के सोलहवें राष्ट्रपति थे। वह रिपब्लिकन पार्टी से थे। उन्होने अमेरिका को उसके सबसे बड़े संकट अमेरिकी गृह युद्ध से मुक्त किया था। अमेरिका में दास प्रथा के अंत का श्रेय लिंकन को ही जाता है।

अब्राहम लिंकन का जन्म एक गरीब अश्वेत परिवार में हुआ था। वे रिपब्लिकन पार्टी से थे, जो अमेरिका के राष्ट्रपति बने। उसके पहले वे एक वकील, इलिअन्स स्टेट के विधायक (लेजिस्लेटर), अमेरिका के हाउस ऑफ् रिप्रेस्न्टेटिव्स के सदस्य थे। वे दो बार सीनेट के चुनाव में असफल भी हुए।

अब्राहम लिंकन से सीखने योग्य बातें

  • एक दुश्मन को नष्ट करने का सबसे अच्छा तरीका है उसे एक दोस्त बना लो।
  • मेरी चिंता का विषय यह नहीं है भगवान हमारे पक्ष में नहीं है, मेरी सबसे बड़ी चिंता है की में भगवान की तरफ हो रहा है, क्योंकि भगवान हमेशा सही होता है।
  • मैं तैयार रहूंगा और किसी न किसी दिन मेरा मौका जरूर आएगा।आप कल की जिम्मेदारी से आज बच नहीं सकते।
  • जब मैं अच्छा करता हूं, तो में अच्छा महसूस करता हूं और जब मैं बुरा करता हो, तो मैं बुरा महसूस करता हूं। यही ही मेरा धर्म है।
  • Videos
  • Playlists
  • 359 more
  • 18 more
    • Check Also

      सुपर पापा थे तब ये मेरे।

      ना चाहते हुए भी धीरे धीरे उनसे लगाव कम होता जा रहा है। मैं चाहता …