Breaking News

इस वैज्ञानिक ने किया था कभी सफाई का काम

Thomas Alva-Edison

एक विधवा थी, उसका एक पुत्र था। पुत्र ज्यादा होशियार न था, लेकिन मां के प्रयासों के चलते वह पढ़-लिख गया। उस मां का बेटा वैज्ञानिक बनना चाहता था। एक दिन उसने अपनी मां से अपनी इच्छा प्रकट की।

मां बोली, ‘बेटा! मैं तुझे वैज्ञानिक बनने में पूरी सहायता करूंगी।’ मां ने फिर एक वैज्ञानिक का पता लगाया, और उसके घर अपने बेटे को ले गईं। वैज्ञानिक ने बेटे से बात की। उसे उस लड़के में अदम्य साहस दिखाई दिया।

वैज्ञानिक बोला, ‘आप अपने बेटे को दो दिनों के लिए मेरे घर छोड़ जाइए, मैं इस लड़के की परीक्षा लूंगा।’ उधर वैज्ञानिक ने उस लड़के को अपनी प्रयोगशाला की सफाई का कार्य सौंपा। लड़के ने यंत्रों को उठाकर चमका दिया और सब कुछ व्यवस्थित कर दिया।

तीसरे दिन उस लड़के की मां आई तो वैज्ञानिक बोला, ‘महोदया! आपका बेटा महान वैज्ञानिक बनेगा। यह प्रतिभावान भी है और जीवन की सफलता के दो गुण स्वच्छता और सुव्यवस्था भी इसे अच्छे तरीके से मालूम है।

यही बालक बड़ा होकर प्रसिद्ध वैज्ञानिक थॉमस अल्वा एडीसन के नाम से विख्यात हुआ। जिनके आविष्कार बल्ब की रोशनी से दुनिया जगमगा रही है।

संक्षेप में

यदि जीवन में स्वच्छता और सुव्यवस्था हो, तो कुछ भी असंभव नहीं। यही बात थॉमस अल्वा एडीसन के गुरु यानी उस वैज्ञानिक ने कही थी।

Hindi to English

There was a widow, she had a son. The son was not much smarter, but due to the efforts of his mother, he was studied. The son of that mother wanted to be a scientist. One day he expressed his desire with his mother.

Mother said, ‘Son! I will fully assist you in becoming a scientist. ‘ Mother then discovered a scientist, and took his son to his son. The scientist talked to the son. He showed untold courage in that boy.

The scientist said, ‘You leave my son for two days, I will take a test of this boy.’ On the other hand, the scientist handed the boy the task of cleaning his laboratory. The boy picked up the tools and brightened it and arranged everything.

On the third day the mother of the boy came, the scientist said, ‘Madam! Your son will become great scientist. It is also talented and cleanliness and orderliness also know it well.

This boy grew up and became famous as the famous scientist Thomas Alva Edison. Whose invention is illuminating the world with the light of the bulb.

in short

If there is cleanliness and order in life, then nothing is impossible. The same thing was said by Thomas Alva Edison’s master.

Check Also

द्रौपदी का संदेश

द्रौपदी और श्रीकृष्ण के बीच एक गहरी बातचीत, महाभारत के युद्ध के अनुभवों पर ध्यान देने वाली एक कहानी। शब्दों के प्रभाव को समझते हुए धर्म और...