Breaking News

अंतिम समय में नहीं करना चाहिए ये काम,लेकिन क्यों?

अंतिम समय में नहीं करना चाहिए ये काम,लेकिन क्यों?
अंतिम समय में नहीं करना चाहिए ये काम,लेकिन क्यों?

कहानीकार अर्नेस्ट हेमिंग्वे बचपन में बड़े हंसमुख स्वभाव के थे। पढ़ने-लिखने में तेज हेमिंग्वे को ईश्वर ने उन्हें गजब की कल्पना शक्ति दी थी। एक बार की बात है उनके शिक्षक ने बच्चों से कहानी लिखने को कहा।

कहानी लिखने के लिए एक महीने का समय दिया। हेमिंग्वे ने सोचा, कहानी लिखने के लिए एक महीने की क्या जरूरत है। यह तो एकाध घंटे में ही लिखी जा सकती है।
दिन गुजरते जा रहे थे, पर वह खेलकूद में ही मस्त रहे। उनकी बहन ने कई बार कहानी लिखने की याद दिलाई, लेकिन हर बार वह यही कहकर टालते रहे कि कहानी तो एक घंटे में लिख देंगे।
कहानी जमा करने के दिन से ठीक पहले की रात को भी हेमिंग्वे की बहन ने उन्हें कहानी की याद दिलाई, पर उन्हें नींद आ रही थी। कहानी सुबह लिख लूंगा, सोचकर वह सो गए। सुबह उठकर उन्होंने हड़बड़ाहट में लिखना शुरू किया। कहानी तो पूरी कर ली, मगर वह उससे संतुष्ट नहीं हुए।
उन्हें लग रहा था कि कहानी में भाषा और कथा सूत्रों में सुधार की जरूरत है। समय की कमी के कारण वह चाहकर भी सुधार नहीं कर सकते थे। इसलिए उन्होंने बिना सुधारे ही अधूरे मन से कहानी शिक्षक को सौंप दी।
 इस तरह पुरस्कार किसी और छात्र को मिला। हेमिंग्वे बहुत निराश होकर घर लौटे तो उनकी बहन ने कहा, ’हर काम अंतिम समय में पूरा करने की आदत के कारण ही तुम्हें पुरस्कार नहीं मिला। इस असफलता से सबक लो और हर काम नियम समय पर करने की आदत डालो।’
हेमिंग्वे ने बहन की सलाह को अपना आदर्श बना लिया। आज पूरी दुनिया उन्हें एक श्रेष्ठ रचनाकार के रूप में याद करती है।

Hindi to English

Story telling Ernest Hemingway was of great cheerful nature in childhood. In the reading-writing, the powerful Hemingway gave God the power of imagination. Once upon a time his teacher asked the children to write a story.

Give a month’s time to write the story. Hemingway thought, what is the need for a month to write a story. It can be written in just one hour.
The days were going on, but they were enjoying themselves in sports. His sister repeatedly reminded to write the story, but every time he kept on defying the story saying that the story will be written in one hour.
On the night before the story was submitted, Hemingway’s sister reminded her of the story, but she was sleeping. I will write the story morning, thinking he fell asleep. Waking up in the morning, he started writing in a flurry. The story was completed, but she was not satisfied with it.
He felt that there is a need to improve language and narrative sources in the story. Due to lack of time, he could not even improve by wanting. Therefore, he handed the story to the teacher with no incomplete mind.
In this way the award got another student. When Hemingway returned home very frustrated, his sister said, ‘You did not get the award because of the habit of completing every work in the last minute. Take lessons from this failure and make a habit of doing all the work on time. ‘
Hemingway made sister’s advice her ideal. Today the whole world remembers them as a great creator.

Check Also

किसी की निन्दा मत करो

समय बीता जा रहा है, गया हुआ समय किसी प्रकार भी लौटकर नहीं आता । ऐसा जानकर समय को अमूल्य काम में ही बिताना चाहिये । ऊँचे-से-ऊँचे काम में ही...