Breaking News

इस दुनिया में होता है सभी का अपना अपना मूल्य

रामकृष्ण परमहंस के पास एक बार एक सेठ आया। सेठ अहंकारी और लोभी था। अपने अहंकार की पुष्टि के लिए उसने एक कीमती दुशाला रामकृष्ण को भेंट की। स्वामी जी ने उस दुशाला को स्वीकार कर लिया।
कुछ दिनों बाद जब सेठ फिर आया तो देखा दुशाला तो नीचे बिछा हुआ है। वह मन ही मन बहुत चिंतित हुआ। उसे बहुत बुरा लगा। आखिर उससे रहा नहीं गया। वह पास जाकर स्वामी जी से बोला, ‘गुरुदेव मैंने आपको बहुत कीमती दुशाला भेंट की थी। यह बहुत कीमती  दुशाला है। यह ओढ़ने के लिए है, यह दुशाला बैठने के लिए नहीं। इसको आप संभाल कर रखें।’
रामकृष्ण ने कहा, ‘एक को ही संभाल कर रख सकता हूं, दो को संभाल कर नहीं। तुम्हारे लिए इसका मूल्य हो सकता है। मेरे लिए इसका मूल्य नहीं है। मेरे लिए तो देवी मां ही मूल्यवान हैं।’
हर व्यक्ति अपने ढंग से ही चीजों का मूल्य निर्धारित करता है। जो जहां तक पहुंच पाता है, वहां से मूल्य निर्धारित करता है। रामकृष्ण वह सीढ़ी पार कर चुके थे, जहां से आदमी अच्छे वस्त्रों या दुशाले का मूल्य आंकता है।

IN English

Once Ramakrishna Paramhansa had a Seth. Seth was arrogant and greedy To confirm his ego, he presented a precious bad sheet to Ramakrishna. Swami ji accepted that shop.
After a few days, when Seth came again, he saw the door lying down. The mind itself became very worried. He felt very bad After all, it has not been with him. He went near and said to Swami, ‘Gurudev, I offered you a very precious bad sheet. This is a very precious shop. It is to cover, not to sit in the bathroom. Keep it with you. ‘
Ramkrishna said, ‘I can handle one, not by handling the two. It may be worth it for you. It does not value me. For me, mother goddess is valuable. ‘
Every person determines the value of things in their own way. It determines the value from where it can reach. Ramkrishna had crossed the ladder, from which man manages the value of good clothes or dushyala.

Check Also

ghar-se-bhagi-laadki

कम्पार्टमेंट

उसने अपने बैग से एक फोन निकाला, वह नया सिम कार्ड उसमें डालना चाहती थी। लेकिन सिम स्लॉट खोलने के लिए पिन की जरूरत पड़ती है, जो उसके पास नहीं थी। मैंने हाँ में गर्दन हिलाई और अपने क्रॉस बैग से पिन निकालकर लड़की को दे दी। लड़की ने थैंक्स कहते हुए पिन ले ली और सिम डालकर पिन मुझे वापिस कर दी