दिनेश और निकिता अपनी शादीशुदा जिंदगी में बड़े खुश थे । दिनेश रणजी ट्रॉफी में तमिलनाडु टीम की कप्तानी भी कर रहे थे । उनके खास दोस्त थे तमिलनाडु की टीम के ओपनर ,जो बाद में भारतीय टीम का हिस्सा भी बने , मुरली विजय ।
तो एक दिन निकिता की मुलाकात दिनेश कार्तिक के इसी साथी खिलाड़ी मुरली विजय से हुई । मुरली विजय को निकिता भा गयी। भोले भाले दिनेश कार्तिक इस बात को महसूस नहीं कर पाए। निकिता और मुरली के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी और कुछ ही समय में दोनों का अफेयर शुरू हो गया । दोनों खुलकर मिलने लगे। दिनेश कार्तिक के अलावा पूरी तमिलनाडु की टीम जानती थी की मुरली विजय अपने कप्तान दिनेश की पत्नी निकिता के साथ इश्क लड़ा रहे हैं ।
साल 2004 । दिनेश कार्तिक नामक युवा विकेटकीपर ने भारतीय क्रिकेट टीम ने अपना डेब्यू किया । उनका क्रिकेट जीवन परवान चढ़ रहा था और सन 2007 में अपनी बचपन की दोस्त निकिता वंजारा से शादी कर ली।
फिर आया वर्ष 2012 । निकिता प्रेगनेंट हो गई । लेकिन तभी उसने धमाका करते हुए का यह बच्चा मुरली विजय का है । दिनेश कार्तिक टूट गए । उन्होंने निकिता से तलाक ले लिया । तलाक के अगले ही दिन निकिता ने मुरली विजय से शादी कर ली । और महज 3 महीने बाद उन्हें बच्चा हो गया।
दिनेश कार्तिक डिप्रेशन में चले गए। वह मानसिक तौर पर बीमार रहने लगे । वह अपनी पत्नी और दोस्त मुरली के इस धोखे को असानी से भूला नहीं पा रहे थे। वे शराबी हो गए। सुबह से लेकर शाम तक शराब पीने लगे। वे देवदास बन गए। उन्हें भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया । रणजी ट्रॉफी में भी वे असफल हो रहे थे ।
तमिलनाडु की टीम की कप्तानी उनसे छीन ली गयी। और मुरली विजय को नया कप्तान बना दिया गया।असफलता का दौर यहीं नहीं थमा , उन्हें आईपीएल में भी टीम में नहीं खिलाया गया। उन्होंने जिम जाना भी छोड़ दिया । अंत में दिनेश इतना हताश हो गए कि आत्महत्या कर लेने तक की बात करने लगे।
तभी एक दिन जिम में उनके ट्रेनर उनके घर पहुंचे । उन्होंने दिनेश कार्तिक को बुरी अवस्था में पाया । उन्होंने कार्तिक को पकड़ा और सीधा जिम लेकर आ गए।कार्तिक ने मना किया लेकिन उनके ट्रेनर ने उनकी एक न सुनी ।
उसी जिम में भारतीय स्क्वैश की महिला चैंपियन दीपिका पल्लीकल भी आती थी । जब उन्होंने दिनेश कार्तिक की स्थिति देखी तो ट्रेनर के साथ उन्होंने भी दिनेश कार्तिक की काउंसलिंग शुरू कर दी ।
ट्रेनर और दीपिका के मेहनत रंग लाने लगी। अब दिनेश कार्तिक सुधार की राह पर थे । उधर दूसरी ओर मुरली विजय का खेल निरंतर डाउन होता जा रहा था । इधर मुरली विजय को भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया। बाद में उनकी खराब फॉर्म को देखते हुए आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स ने भी उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया।
दूसरी ओर दीपिका पल्लीकल के सहयोग से दिनेश कार्तिक नेट पर जोरदार अभ्यास करने लगे थे। इसका असर दिखने लगा और दिनेश कार्तिक घरेलू क्रिकेट में बड़े स्कोर बनाने लगे । शीघ्र ही उन्हें आईपीएल में भी चुन लिया गया और कोलकाता नाइट राइडर्स का कप्तान भी बना दिया गया । दीपिका पल्लीकल के वह बहुत नजदीक आ चुके थे । उन्होंने दीपिका से शादी कर ली ।
क्रिकेट की उम्र अनुसार दिनेश अब बूढ़ा चुके थे ।भारतीय क्रिकेट टीम में अब ऋषभ पंत का आगमन हो चुका था कार्तिक समझ गए कि अब उनका कैरियर समाप्त प्राय है । उन्होंने क्रिकेट से रिटायर होने का फैसला किया । इधर उनकी पत्नी दीपिका पल्लीकल प्रेग्नेंट हुई और उसने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया । दीपिका का स्क्वाश खेलना भी रुक गया ।
दीपिका और दिनेश कार्तिक की इच्छा थी कि उनका चेन्नई के संभ्रांत इलाके पोएस गार्डन एक बंगला हो । 2021 में चेन्नई के इसी इलाके में एक महलनुमा घर को खरीदने का ऑफर उनके पास आया । दिनेश ने उसे खरीदने का फैसला कर लिया । सब आश्चर्य कर रहे थे कि जब दीपिका और दिनेश दोनों ही करीब करीब खेल की दुनिया से बाहर हो चुके हैं , तब इतना महंगा सौदा वे कैसे पूरा करेंगे ?
तभी दिनेश को सूचना मिली की चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से महेंद्र सिंह धोनी उन्हें विकेटकीपर के रूप में वापस टीम में देखना चाह रहे हैं । 2022 का आईपीएल का ऑक्शन शुरू हुआ । लेकिन इस बार चेन्नई की जगह रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु ने उन्हें खरीद लिया । दिनेश की पत्नी दीपिका ने भी खेलना शुरू किया और अपनी जुड़वा बच्चों के जन्म के महज 6 महीने बाद उन्होंने स्क्वैश की वर्ल्ड चैंपियनशिप में , ग्लास्गो शहर में , मिक्स्ड डबल के साथ महिला युगल का खिताब जीत लिया । उनकी पार्टनर थी जोशना पुनप्पा।
पत्नी की सफलता और नई टीम के साथ जोड़कर दिनेश कार्तिक में भी ऊर्जा का संचार हुआ और उन्होंने 2022 के आईपीएल में कमाल दिखाना शुरू कर दिया । एक के बाद एक मैच जिताऊ पारियां खेली और उन्हें इस आईपीएल का सबसे बड़ा फिनिशर माने जाने लगा । अभी परसों ही हुए मैच में उन्होंने 8 गेंदों पर तीन छक्कों की सहायता से 30 रन ठोक डाले । मैच समाप्ति पर जब दिनेश ड्रेसिंग रूम पहुंचे तो विराट कोहली ने उन्हें झुककर सम्मान दिया । आज दिनेश कार्तिक भारतीय टी20 की टीम में आने के सबसे बड़े दावेदार बन गए हैं। 37 साल की उम्र में दिनेश कार्तिक इस वर्ष के आईपीएल के सबसे धमाकेदार खिलाड़ी हैं ।
उनकी यह सफलता की कहानी सभी को जाननी चाहिए। नीचे गिरकर उठना किसे कहते है यह कार्तिक का जीवन बताता है। सदैव संयम बनाये रखिये । परिस्थितियों से लड़ते रहिए । आप अपनी मंजिल तक अवश्य पहुंचेंगे।
English Translate
Time comes for everyone, just keep patience :-
year 2004. The young wicketkeeper named Dinesh Karthik made his debut in the Indian cricket team. His cricketing life was on the rise and in 2007 married his childhood friend Nikita Vanzara.
Dinesh and Nikita were very happy in their married life. Dinesh was also captaining the Tamil Nadu team in the Ranji Trophy. His special friend was the Tamil Nadu team opener, who later became a part of the Indian team, Murali Vijay.
So one day Nikita met Dinesh Karthik’s fellow player Murali Vijay. Nikita liked Murali Vijay. The innocent Dinesh Karthik could not realize this. The closeness between Nikita and Murali started growing and in no time their affair started. The two started meeting openly. Apart from Dinesh Karthik, the entire Tamil Nadu team knew that Murali Vijay was in love with his captain Dinesh’s wife Nikita.
Then came the year 2012. Nikita got pregnant. But then he blasted that this child is of Murali Vijay. Dinesh Karthik broke down. He divorced Nikita. The very next day after the divorce, Nikita married Murali Vijay. And after just 3 months they had a child.
Dinesh Karthik went into depression. He became mentally ill. He could not easily forget this deception of his wife and friend Murali. They got drunk. He started drinking alcohol from morning till evening. He became Devdas. He was dropped from the Indian team. He was failing in Ranji Trophy as well.
The captaincy of the Tamil Nadu team was taken away from him. And Murali Vijay was made the new captain. The period of failure did not stop here, he was not even fed in the team in the IPL. He even stopped going to the gym. In the end, Dinesh became so desperate that he even started talking about committing suicide.
Then one day his trainer in the gym reached his house. He found Dinesh Karthik in a bad state. He caught Karthik and brought him straight to the gym. Karthik refused but his trainer did not listen to him.
Dipika Pallikal, the women’s champion of Indian squash, also used to visit the same gym. When he saw Dinesh Karthik’s condition, he along with the trainer started counseling Dinesh Karthik.
The hard work of the trainer and Deepika started paying off. Now Dinesh Karthik was on the path of improvement. On the other hand, the game of Murali Vijay was going down continuously. Here Murali Vijay was dropped from the Indian team. Later in the IPL, Chennai Super Kings also showed him the way out due to his poor form.
On the other hand Dinesh Karthik started practicing vigorously in the nets with the support of Dipika Pallikal. Its effect started showing and Dinesh Karthik started making big scores in domestic cricket. Soon he was also selected in the IPL and was also made the captain of Kolkata Knight Riders. He had come very close to Dipika Pallikal. He married Deepika.
According to the age of cricket, Dinesh was now old. He decided to retire from cricket. Here his wife Dipika Pallikal became pregnant and gave birth to twins. Deepika’s squash playing also stopped.
Deepika and Dinesh Karthik wanted their Poes Garden to be a bungalow in the elite area of Chennai. In 2021, an offer came to him to buy a palatial house in the same area of Chennai. Dinesh decided to buy it. Everyone was wondering that when both Deepika and Dinesh are almost out of the world of sports, then how will they complete such an expensive deal?
Then Dinesh got information that Mahendra Singh Dhoni wanted to see him back in the team as a wicketkeeper from Chennai Super Kings. The 2022 IPL auction has started. But this time instead of Chennai, Royal Challenger Bangalore bought him. Dinesh’s wife Dipika also started playing, and just six months after the birth of their twins, she won the women’s doubles title with a mixed double at the World Championships in Squash, Glasgow City. His partner was Joshna Punappa.
Dinesh Karthik also got infused with the success of his wife and joining the new team and he started showing amazing in the 2022 IPL. Played match-winning innings one after the other and he was considered as the biggest finisher of this IPL. In the match held just the day before, he scored 30 runs in 8 balls with the help of three sixes. When Dinesh reached the dressing room at the end of the match, Virat Kohli bowed down and respected him. Today Dinesh Karthik has become the biggest contender to come in the Indian T20 team. At the age of 37, Dinesh Karthik is the most explosive player of this year’s IPL.
Everyone should know this success story of his. Who is called getting up after falling down, it tells the life of Karthik. Always keep patience. Keep fighting the situation. You will surely reach your destination.