Breaking News

तुझे मेरा दिल ये पुकारे मनोहर बंसी वाले


कान्हा रे कान्हा ओ कान्हा मेरे कान्हा
आजा रे आजा अब आजा मेरे कान्हा
तुझे मेरा दिल ये पुकारे मनोहर बंसी वाले

सुन रे कन्हिया मोरा जीया नही लागे
बेठी हु कब से तेरी आस लगाये
मेरा दर्श तूने काहे न जाना
मुझसे हुआ रे मोहन क्यों अनजाना
मैं भी दीवानी हु तेरी कन्हिया राह निहारु गी
मुझे मेरा दिल ये पुकारे मनोहर बंसी वाले

सारी सारी रतिया श्याम मोहे तू जगावे श्याम सवेरे जागु नींद न आवे
तन मन मेरे गिरधर तू ही समाया
मन मंदिर में मैंने तुझको बिठाया
कुछ भी हो चाहे मैं तुझसे कन्हिया प्रीत लगाऊ गी
तुझे मेरा दिल ये पुकारे मनोहर बंसी वाले

कहते है राधा का तू है सांवरिया मीरा रानी तेरी है वन्वारियां
सोचो ये प्रेम मैंने तुझसे किया है संवारा सलोना कान्हा मेरा भी पिया है
जोगन तेरे नाम की हो के मैं कहलाऊ गी
तुझे मेरा दिल ये पुकारे मनोहर बंसी वाले………….

Check Also

bhandara

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना चाहिए

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना या नहीं? धार्मिक स्थलों पर आयोजित भंडारे ने निर्धनों को सहारा देते हैं, लेकिन सक्षम व्यक्ति के लिए सेवा या....