Breaking News

तुम अगर सांवरे मुझपे दया जो करो


तुम अगर सांवरे मुझपे दया जो करो,
तेरे चरणों में जीवन गुजारा करू
अगर बना दो बिगड़ी मेरी प्रभु,
मैं सदा तेरे द्वारे पे आया करू,
तुम अगर सांवरे मुझपे दया जो करो,

श्याम दिल में वसाई है सूरत तेरी,
मेरा तेरे सिवा न सहारा कोई,
तेरे दर्शन की प्यासी अखियां मेरी,
इस छवि को सदा मैं निहारा करू,
तुम अगर सांवरे मुझपे दया जो करो,

श्याम तेरे भरोसे है नैया मेरी पार नैया को आके लगाना प्रभु,
है तमना यही खाटूवाले प्रभु सारी दुनिया में महिमा सुनाया करू,
तुम अगर सांवरे मुझपे दया जो करो,

खाली कोई ना जाता है दरबार से तेरे भक्तो को सदा ये विश्वाश है,
सरूती शर्मा कहे सिर पे हाथ मेरा मैं सदा तेरी सेवा बजाया करू,
तुम अगर सांवरे मुझपे दया जो करो………..

Check Also

bhandara

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना चाहिए

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना या नहीं? धार्मिक स्थलों पर आयोजित भंडारे ने निर्धनों को सहारा देते हैं, लेकिन सक्षम व्यक्ति के लिए सेवा या....