Breaking News

तूम मुझे यु जला न पाओगे


तूम मुझे यु जला न पाओगे,
जैसे लंका जली जला मैं भी इक दिन तुम भी जलाए जाओगे
तूम मुझे यु जला न पाओगे,

मैंने सीता हरी हरी के लिए रक्षक कुल की बेहतरी के लिए
मैंने रुलाया प्रभु को वन वन में
तुम हरी को रुला न पाओगे
तूम मुझे यु जला न पाओगे,

आज रावन से राम डरते है आज लक्षमण भी सीता हरते है
छीने हक आज भरत भाई का श्तुरता शत्रु धन में पाओ गे,
तूम मुझे यु जला न पाओगे,

सीता हरना तो इक बहाना था मैंने दर्शन प्रभु का पाना था,
मैंने जल कर भी नाम अपना किया
बेधक् तुम जलाए जाओगे
तूम मुझे यु जला न पाओगे……………

Check Also

bhandara

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना चाहिए

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना या नहीं? धार्मिक स्थलों पर आयोजित भंडारे ने निर्धनों को सहारा देते हैं, लेकिन सक्षम व्यक्ति के लिए सेवा या....