Breaking News

तुम्हारे बिन ज़माने में


तुम्हारे बिन ज़माने में,
नहीं कोई हमारा है,
हमें तुम पर भरोसा है,
तुम्हारा ही सहारा है,
तुम्हारे बिन जमाने में,
नहीं कोई हमारा है॥

लिखी तक़दीर फुरसत में,
ग़मों पे गम ही लिख डाले,
रही ना याद ख़ुशियों की,
तभी तो गम थे लिख डाले,
बड़ी उम्मीद से तुमको,
श्याम हमने पुकारा है ,
हमें तुम पर भरोसा है,
हमें तुम पर भरोसा है,
तुम्हारा ही सहारा है,
तुम्हारे बिन जमाने में,
नहीं कोई हमारा है।

बताओ तुम कहाँ जाऊँ,
नज़र रस्ता नहीं आता,
सिवा इस दर के, दर कोई,
नजर मुझको नहीं आता,
तुम्ही से मेरी मंजिल हो,
तुम्ही से हर किनारा हो,
हमें तुम पर भरोसा है,
हमें तुम पर भरोसा है,
तुम्हारा ही सहारा है,
तुम्हारे बिन जमाने में,
नहीं कोई हमारा है।

सुनों या ना सुनों मेरी,
श्याम मर्जी तुम्हारी है,
रहम की बस नज़र कर दो,
यही अर्जी हमारी है,
तुम्हारे दर से पल भर भी,
नहीं हटना गँवारा है,
हमें तुम पर भरोसा है,
तुम्हारा ही सहारा है,
तुम्हारे बिन जमाने में,
नहीं कोई हमारा है……

Translate in English


In your times,
No one is ours,
We trust you,
You are the only support,
In your times,
No one is ours is॥

Wrote fate in leisure,
Write sorrow on sorrows,
No remembrance of happiness,
Only then were sorrows written,
With great hope to you,
Shyam we Have called,
We trust you,
We trust in you,
You are the only support,
In your times,
No one is ours.

Tell me where you go,
I can’t see the way,
Except for this rate,
I can’t see,
You are my destination,
Everyone from you Be the shore,
We have faith in you,
We have faith in you,
You are your only support,
In times without you,
No one is ours.

Listen or not listen to me,
Shyam will is yours,
Just look at mercy,
This is our request,
Even a moment from your rate,
Don’t move away It is lost,
We have faith in you,
You are the only support,
In your times,
No one is ours……

Check Also

bhandara

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना चाहिए

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना या नहीं? धार्मिक स्थलों पर आयोजित भंडारे ने निर्धनों को सहारा देते हैं, लेकिन सक्षम व्यक्ति के लिए सेवा या....