Breaking News

चेतावनी समझें, नहीं होगा कभी नुकसान

एक गुरु जी प्रवचन दे रहे थे, ‘ईश्वर में आस्था बनाए रखो। ईश्वर सबकी रक्षा करता है।’ एक शिष्य ने हैरान होते हुए एक-एक शब्द को हृदय में उतार रहा था।

दूसरे दिन शिष्य जंगल से गुजर रहा था। तभी एक आदमी सामने से दौड़ता हुआ आया। वह चिल्ला रहा था, ‘बचाओ! पागल हाथी इधर ही आ रहा है।’

शिष्य ने मन ही मन गुरु जी के शब्द दोहराए, ‘ईश्वर सबकी रक्षा करता है।’ और शिष्य बिना डर के चल दिया। थोड़ी देर बाद सामने से पागल हाथी चिंघाड़ता हुआ आया और शिष्य को धक्का देता हुआ भाग गया।

शिष्य बाल-बाल बच गया और चोट खाकर आश्रम में पहुंचा। गुरु जी के सामने शिष्य ने शंका प्रकट की, ‘मैंने ईश्वर में आस्था बनाये रखी, लेकिन ईश्वर ने मेरी रक्षा नहीं की।’

गुरु जी ने कहा, ‘ईश्वर में तुम्हारी आस्था का ध्यान रखकर ही एक रक्षक तुम्हें चेतावनी देने के लिए गया, लेकिन तुम नहीं चेते और बढ़ते चले गये। फिर भी पागल हाथी ने तुम्हें चोट पहुंचाकर ही छोड़ दिया।

यानी वह तो तुम्हें कुचलता हुआ चला जाता। ईश्वर में आस्था रखो और उसके द्वारा दी गई चेतावनी को समझने का प्रयास करो। वह सबकी रक्षा करता है।’

Hindi to English

A guru was giving a discourse, “Keep faith in God. God protects all. ‘ A disciple was shocked to bring one word to his heart.

The other day the disciple was passing through the jungle. Then a man came running from the front. He was shouting, ‘Save! The crazy elephant is coming here. ‘

The disciple repeats the words of the mind Guru ji, ‘God protects everyone.’ And the disciples kept walking without fear. After a while the crazy elephant came screaming from the front and ran away pushing the disciple.

The pupil survived the child and got hurt in the ashram. In front of Guru ji, the disciple expressed doubt, “I kept faith in God, but God did not protect me.”

Guru Ji said, ‘By keeping in mind your faith in God, only one protector went to warn you, but you did not become conscious and went on growing. Even then the crazy elephant left you after injuring you.

That is, he used to crush you. Believe in God and try to understand the warning given by him. He protects everyone. ‘

Check Also

pati-patni

सहानुभूति और समर्पण

यह कहानी एक साधारण बुखार के दौरान पत्नी के प्यार और सहारे की गहराई को दिखाती है। एक अद्भुत बंधन जो बीमारी के समय में भी अदभुत उत्साह और....