Breaking News

वो दिन दिल दुखाये बहुत दिल दुखाये


वो दिन दिल दुखाये बहुत दिल दुखाये
केह के गए थे लौट आओ गे परसों
परसों की केह के बरसो न आये
वो दिन दिल दुखाये बहुत दिल दुखाये……

रास्ते रो रहे हर गली रो रही
भाग भी रो रहे हर कली रो रही
तुम्ही लोटाने को उधो को भेजा
तुम्हे वो मनाये मगर तुम न आये
वो दिन दिल दुखाये बहुत दिल दुखाये……

याद आती नही क्या हमारी तुम्हे
दे रहे है कसम हम तुम्हारी तुम्हे
अगर चन्द दिन में ना आये कन्हिया
हम जान देंगे बिना मौत आये
वो दिन दिल दुखाये बहुत दिल दुखाये…….

राधिका हो गई वानवारी सी याहा
गोरी से होगी सांवरी सी याहा
अगर न दिखाओ गे आकर के सूरत
राधा तुम्हारी कही मर न जाए
वो दिन दिल दुखाये बहुत दिल दुखाये………

  • Videos
  • Playlists
  • 355 more
  • 18 more
    • Check Also

      bhandara

      भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना चाहिए

      भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना या नहीं? धार्मिक स्थलों पर आयोजित भंडारे ने निर्धनों को सहारा देते हैं, लेकिन सक्षम व्यक्ति के लिए सेवा या....